होम / 36th Sajoba Rally : 3 से 5 मार्च तक 36वीं सजोबा रैली

36th Sajoba Rally : 3 से 5 मार्च तक 36वीं सजोबा रैली

• LAST UPDATED : March 1, 2023

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़(36th Sajoba Rally from 3rd to 5th March): 

  • 5 मार्च को सीजीए में होगा पुरस्कार वितरण समारोह
  • 6 लाख रुपए की पुरस्कार राशि
  • 25 चौपहिया तथा 55 दो-पहिया वाहन लेंगे भाग
  • टीएसडी संस्करण में 17 प्रविष्टियां हुई प्राप्त

प्रतिष्ठित सजोबा रैली फिर से वापस आ गई है। सजोबा रैली 2023, सेंट जॉन्स ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (सजोबा) का प्रमुख मोटर स्पोर्ट्स ईवेंट है। सेंट जॉन्स हाई स्कूल, चंडीगढ़ के पूर्व छात्रों की एसोसिएशन में 4500 से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं। रैली का 36वां संस्करण 3 से 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जिसका फ्लैग ऑफ 2 मार्च को होगा।

यह रैली फैडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित की जा रही है और इसमें चंडीगढ़ राजधानी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान तथा भारत के अन्य हिस्सों के पेशेवर तथा उभरते हुए रैली-प्रेमी भाग लेंगे। एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं रैली अधिकारियों ने सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सेक्टर 26, चंडीगढ़ में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में ‘सजोबा रैली 2023’ के बारे में जानकारी दी।

“सजोबा रैली अपने चुनौतीपूर्ण मार्गों और सुंदर दृश्यों के लिए जानी जाती है। इस साल यह और भी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि पहली बार यह दो रात और तीन दिन तक चलेगी। सजोबा के अध्यक्ष, निपुण मेहन ने कहा की यह मैगा ईवेंट सेंट जॉन्स हाई स्कूल, चंडीगढ़ से वाहनों की जांच और झंडी दिखाने की औपचारिक रस्म के साथ 2 मार्च को शुरू होगी

वाहनों की जांच 2 मार्च को सुबह 8 बजे शुरू

प्रतिभागियों के वाहनों की जांच गुरुवार, 2 मार्च को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी, फिर शाम 4 बजे सेंट जॉन्स हाई स्कूल परिसर से इन्हें झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रैली 5 मार्च को शाम 4.30 बजे सेंट जॉन्स हाई स्कूल में समाप्त होगी, और इसके बाद शाम 7.30 बजे सीजीए गोल्फ रेंज, चंडीगढ़ में पुरस्कार वितरण होगा।

सजोबा के सचिव शिवम गर्ग के अनुसार, प्रतिभागियों में 25 चार-पहिया तथा 55 दो-पहिया वाहन शामिल हैं, जिनको प्रतिदिन पांच प्रतिस्पर्धी वर्गों से गुजरना होगा। इनमें चालक की एकाग्रता, शारीरिक शक्ति और ड्राइविंग कौशल की परीक्षा होगी। रैली के टाइम, स्पीड, डिस्टेंस (टीएसडी) वर्जन में 17 एंट्रीज प्राप्त हुई हैं। चौपहिया वाहनों के लिए नाइट स्टेज रहेगा।

सजोबा रैली रोपड़, गढ़शंकर, मानसोवाल और होशियारपुर से होकर गुजरेगी

शिवम ने कहा कि तीन रोमांचक दिनों के दौरान सजोबा रैली रोपड़, गढ़शंकर, मानसोवाल और होशियारपुर क्षेत्र से होकर गुजरेगी। रैली के 2023 संस्करण के लिए कुल पुरस्कार राशि लगभग 6 लाख रुपये और ट्राफियां हैं। इनके अलावा, प्रतिभागियों एवं विजेताओं के लिए अन्य पुरस्कार भी हैं।

प्रतिदिन 200 किलोमीटर की दूरी तय

निपुण ने कहा कि ‘चेलेंज रैली’ (एक्सट्रीम) जीप, कार और बाइक के लिए होगी और यह 3 से 5 मार्च, तीन दिनों तक रहेगी, जिसमें प्रतिभागियों को प्रतिदिन लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। सजोबा के क्लर्क ऑफ कोर्स (सीओसी), एसपीएस घई ने कहा की पूरा रूट चुनौतीपूर्ण और साहस भरा होगा, जिसमें सूखे एवं गीले दोनों तरह के ‘एक्सल-ब्रेकिंग’ रिवरबेड शामिल रहेंगे। इनमें घुमावदार हेयर पिन के साथ ऊबड़-खाबड़ मार्ग और पंजाब व हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके शामिल होंगे। प्रतिस्पर्धी खंड समान दूरी पर होंगे और उसके बाद ट्रांसपोर्ट सेक्शन होंगे।

पहली सजोबा मोटरसाइकिल रैली मार्च 1981 में हुई

सजोबा के डिप्टी क्लर्क ऑफ कोर्स (डीसीओसी), नागेंद्र सिंह ने कहा कि सजोबा ने इस रीजन में मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पहली सजोबा मोटरसाइकिल रैली मार्च 1981 में आयोजित की गई थी और 1982 में सजोबा ओपन रैली हुई, जहां पहली बार इस रीजन के शौकिया रैली प्रेमियों को पेशेवर तरीके से मोटर स्पोर्ट्स से अवगत कराया गया।

सजोबा के कॉम्पटीटर्स रिलेशन ऑफिसर (सीआरओ), दानिश मंगत ने खुलासा किया कि मोटर स्पोर्ट का विचार तब आया जब सजोबा ने इस रीजन के लिए कुछ करने का मन बनाया। कई तरह के सुझावों पर विचार के बाद सजोबा ने मोटर स्पोर्ट्स में शामिल होने का निर्णय लिया।

रैली उत्तर भारत में मोटर स्पोर्ट्स नर्सरी बनी

सीएमओ, डॉ. विवेक कपूर ने कहा कि रैली उत्तर भारत में मोटर स्पोर्ट्स के लिए एक नर्सरी बन गई है और इस रीजन तथा विभिन्न राज्यों के कई रैली प्रेमियों ने अपने कौशल को निखारा है और वार्षिक सजोबा रैली में अपनी ताकत साबित की है। सुरक्षा मानकों के बारे में बात करते हुए, मुख्य सुरक्षा अधिकारी नवकिरण सिंह ने कहा कि सजोबा मार्शलों के साथ प्रत्येक प्रतिस्पर्धी चरण में फर्स्ट इंटरवेंशन वेहिकल और एंबुलेंस मौजूद रहेंगी।2023 सजोबा रैली के प्रमुख समर्थकों में हीरो, वेरका, पंजाब टूरिज्म,सर्वो, फोर्टिस आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : World Book Fair: जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा विश्व पुस्तक मेला में किताबों की प्रदर्शनी लगी, पुस्तक प्रेमियों की लग रही भीड़

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: