इंडिया न्यूज़,Chandigarh Corona Update News : चंडीगढ़ में अप्रैल महीने से लेकर मई तक कोरोना के कैसों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है जो की स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत ही चितिंत करने वाली बात है। पिछले महीने 19 अप्रैल को टेस्टिंग के दौरान कोरोना संक्रमित का 1 नया केस सामने आया था। उसके बाद 26 दिन बाद सोमवार को 1 केस मिला था। स्वस्थ्य विभाग ने 405 लोगों के सैंपल लिए थे जिसमें से 1 केस मिला है। लेकिन 19 अप्रैल से लेकर 16 मई तक हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित के केस मिल रहे है। ऐसे में सिर्फ 1 केस का आना चौंकाने वाला है।
लगातार टैस्टिंग के दौरान 14 मई को 18 नए केस आए थे और 11 मई को केवल एक ही दिन में 22 संक्रमण केस मिले थे, जो काफी ज्यादा थे। 5 मई को 16 और 3 मई को 14 नए केस आए थे। मई के महीने में 16 दिनों के अंदर 175 नए मामले आ चुके हैं, लेकिन शहर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घट कर 79 हो गए हैं।
बीते सात दिनों में 9 मरीज ठीक हो चुके है। इन मरीजों ने 7 दिनों के होम क्वारंटाइन पूरा कर लिया है। इसके बाद कोरोना केसों का औसत 11 रहा। कुल एक्टिव मामले में से 1 मरीज पीजीआई तथा 1 जीएमएसएच 16 में भर्ती है।
शहर में 72 हजार बच्चों को वैक्सिनेशन करने के लक्ष्य को लेकर अब तक 15 से 18 वर्ष के 100.92 प्रतिशत बच्चों को को-वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। 72,659 बच्चों ने पहली वैक्सीन ली है। 44,582 को दोनों डोज लग चुकी हैं।
वहीं 12 से 14 साल के 31,366 बच्चों को पहली तथा 8,212 बच्चों को कोबेर्वैक्स की दोनों डोज लग चुकी हैं। 12 से 14 वर्ष के बच्चों में 45 हजार बच्चों को वैक्सीन लगनी है। इनके अलावा वयस्कों को गत 26 जनवरी को ही प्रशासन 100 प्रतिशत वैक्सीनेट करने का लक्ष्य पूरा कर चुकी है।
अभी तक कोरोनाा से प्रभावित लोगों की मौत का आंकड़ा 1,165 हो चुकी है। लेंकिन राहत की बात ये है कि फरवरी के महीने के बाद से अभी तक कोरोना प्रभावित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। अब तक शहर में 92,235 कोरोना केस आ चुके हैं। जिसमें से 90,991 लोग ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़े : मोहाली ब्लास्ट में पंजाब पुलिस ने फरीदकोट से पकड़ा आरोपी निशान सिंह