होम / हरियाणा में आये कोविड के 486 नए मामले, पंजाब में 102 और हिमाचल में 8 मामले

हरियाणा में आये कोविड के 486 नए मामले, पंजाब में 102 और हिमाचल में 8 मामले

BY: • LAST UPDATED : June 20, 2022

इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona Update : रविवार को हरियाणा में 486 नए मामले सामने आए और उनमे से 446 ठीक हो गए, 5,077 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। दिन के समय कोई मौत की खबर सामने नहीं आयी, जबकि दिन की सकारात्मकता दर गिरकर 3.78% हो गई। इस दौरान, पंजाब में 102 नए मामले सामने आये, जिससे कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 7,61,303 हो गई।

पंजाब में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या अब 17,759 हो गई है। हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोविड -19 के 8 नए मामले सामने आये।

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7 का टीजर रिलीज, इस दिन लॉन्च होने वाला है करण जौहर का शो

हरियाणा में सक्रिय मामलों में से 50 अस्पताल में भर्ती हैं। गुड़गांव में सबसे ज्यादा 319 मामले सामने आए, फरीदाबाद से 84, पंचकुला से 24, हिसार से 12, करनाल से 9, अंबाला से 8, कैथल और रोहतक से 6 – 6, जींद से 5, कुरुक्षेत्र और झज्जर से 4, सोनीपत से 3 मामले सामने आए।

हिमाचल में कुल 2,85,416 पुष्ट मामले हैं, जिनमें से 163 मामले सक्रिय हैं, 2,81,115 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4,118 मरीजों की मौत हो चुकी है। बरामद होने वाले कोरोना मामलों में कांगड़ा के 5, शिमला का एक, सिरमौर और सोलन का एक-एक व्यक्ति शामिल है। हरियाणा में 304 व्यक्तियों को पहली डोज, 1,425 को दूसरी और 3,348 को बूस्टर डोज दी गई। रविवार को पंजाब में 3,720 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिनमें से 154 को पहली और 3,566 को दूसरी डोज दी गयी।

यह भी पढ़ें: ‘चक दे इंडिया’ में महिला हॉकी टीम के कोच का रोल निभा चुके किंग खान अब महिला क्रिकेट टीम के मालिक बने

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT