होम / Chennai Metro Rail Recruitment: चेन्नई मेट्रो रेल ने इन पदों पर निकाली वैंकेसी, देखें अनुभव और योग्यता की जानकारी यहां से

Chennai Metro Rail Recruitment: चेन्नई मेट्रो रेल ने इन पदों पर निकाली वैंकेसी, देखें अनुभव और योग्यता की जानकारी यहां से

• LAST UPDATED : May 27, 2022

नई दिल्ली: चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (Chennai Metro Rail Limited) ने भर्ती निकाली है. चेन्नई मेट्रो ने डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑफलाइन माध्यम में करना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म को अगले महीने की 6 तारीख तक तय पते पर भेजें. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 90 हजार सैलरी मिलेगी. नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. पद की योग्यता सहित भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://chennaimetrorail.org पर जाएं।

पद और आयु सीमा 

पदों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 2 है और पद पर आवेदन करने की अधिकतम आयु 23 मई 2022 तक 40 वर्ष है. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अधिकांश पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग (मुस्लिम के अलावा) या पिछड़ा वर्ग (मुस्लिम), अलग-अलग उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट है।

शैक्षणिक योग्यता 

उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एम.कॉम/एमबीए (वित्त) में स्नातक किया होना चाहिए, साथ ही योग्यता के बाद न्यूनतम 13 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही मेट्रो रेल / बड़े बुनियादी ढांचे / निर्माण उद्योग या सीए / आईसीडब्ल्यूए योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सैलरी 

डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद पर चयनित उम्मीदवार को 90, 000 हजार सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के जरिए करेगा. इसके साथ ही उम्मीदवार का चयन ज्ञान, कौशल, समझ, दृष्टिकोण, योग्यता और शारीरिक फिटनेस जैसे विभिन्न पहलुओं के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित और अन्य श्रेणियों के तहत आने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को 50 रुपये (प्रोसेसिंग एंड पोस्टल) शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्रॉफ्ट से करना होगा. डीडी, चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के पक्ष में चेन्नई में देय होगा.
शुल्क का भुगातन इलेक्ट्रॉनिक मोड में दिए गए अकाउंड लिंक https://chennaimetrorail.org/wp-content/uploads/2015/11/Employment-Notification-No.-CMRL-HR-CON-07A-2022-Website-Draft-DGM-Fin-Final.pdf से करना होगा. इसके बाद एनईएफटी रसीद को आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ तय पते पर भेज दें।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक https://chennaimetrorail.org/wp-content/uploads/2015/11/Employment-Notification-No.-CMRL-HR-CON-07A-2022-Website-Draft-DGM-Fin-Final.pdf पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें. अंत में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे आवेदन फॉर्म को अपने शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाणपत्र, जन्म तिथि प्रमाणपत्र, कम्यूनिटी सर्टिफिकेट, की फोटोकॉपी, आवेदन शुल्क (डीडी/एनईएफटी) और नवीन पासपोर्ट के साथ डाक से तय पते पर भेजें।

यहां भेजें आवेदन फॉर्म

संयुक्त महा प्रबंधक (मानव संसाधन), चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड
सीएमआरएल डिपो, एडमिन बिल्डिंग,पूनमल्ली हाई रोड,
कोयमबेडु, चेन्नई – 600 107.

महत्वपूर्ण तिथि

डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगेः 6 जून 2022 तक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox