होम / 9 साल के मासूम के लिए फरिश्ता बनी पुलिस, बिछड़े परिवार से मिलाया

9 साल के मासूम के लिए फरिश्ता बनी पुलिस, बिछड़े परिवार से मिलाया

• LAST UPDATED : December 4, 2019

फरीदाबाद की चाइल्ड स्टेट क्राइम की टीम ने पिछले 2 महीने से लापता एक 9 साल के मासूम को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता हासिल की है. लापता बच्चा उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से पिछले 2 महीने से लापता था जो भटकता हुआ फरीदाबाद आ गया था. जिसके बाद यह बच्चा फरीदाबाद पुलिस के हाथ लगा फरीदाबाद पुलिस ने इसे फरीदाबाद चाइल्ड स्टेट क्राइम की टीम को सौंपा, इसके बाद टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इसके परिजनों को खोज निकाला और बच्चे को उन्हें सौंप दिया.  अपने बच्चे को पाकर परिजन बेहद खुश हैं.

दरअसल ये बच्चा पिछले 2 महीने से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नगला मूड गांव से लापता हो गया था जिसे आज फरीदाबाद की चाइल्ड स्टेट क्राइम की टीम ने उसके परिजनों से मिलाने में सफलता हासिल की है. बच्चे के मुताबिक उसे एक साधु बहका कर ले आया था जो उससे कासगंज स्टेशन पर भीख मंगवाता था और किसी को बताने और भागने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था. बच्चा  साधू के यहां से भाग निकला और फरीदाबाद पहुंच गया. जहां फरीदाबाद पुलिस ने उसे चाइल्ड स्टेट क्राइम की टीम को सौंप दिया. बच्चे को पाकर परिजनों ने चाइल्ड स्टेट क्राइम टीम का धन्यवाद किया है.

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox