इंडिया न्यूज, China Covid-19 Update : चीन में कोविड-19 के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। अधिक जानकारी देते हुए लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी का कहना है कि चीन में कोरोना से हर दिन 9 हजार लोगों की मौत हो रही है। यही कारण है कि ताइवान, जापान, अमेरिका, भारत, इटली, साउथ कोरिया, पाकिस्तान और मलेशिया ने चीन से आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और वैक्सीनेशन का प्रमाण देना अनिवार्य बताया है।
आपको जानकारी दे दें कि अमेरिका हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट्स को ट्रैक करने के लिए नई जांच शुरू करने वाला है। इसके लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यूज किए गंदे पानी के सैंपल भी लिए जाएंगे। जांचा जाएगा कि कोरोना का नया वैरिएंट अमेरिका में किस तरह से प्रवेश कर रहा है।
वहीं ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग द्वारा जारी किए गए कुछ वीडियो पोस्ट किए गए हैं। इनमें नजर आ रहा है कि श्मशानों में लोगों की लाइन लगी हुई है। यहां शवों का अंबार भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : India Coronavirus : देश में आज 243 नए मामले, एक ने तोड़ा दम