होम / China Earthquake : जानिए इतनी तीव्रता का आया भूकंप

China Earthquake : जानिए इतनी तीव्रता का आया भूकंप

• LAST UPDATED : September 5, 2022

इंडिया न्यूज, China Earthquake : दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में आज भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए। जैसे ही धरती डोलने लगी तो लोगों को एक पल तो समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हो गया। बता दें कि दोपहर 12.25 बजे आए भूकंप की तीव्रता काफी रही। मालूम हुआ है कि 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर में 16 किमी की गहराई पर था।

जानिए ऐसे आता है भूकंप

आपको जानकारी दे दें कि धरती मुख्य तौर पर 4 परतों से बनी होती है। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैनटल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत होती है जोकि कई वर्गों में बंटी हुई है, जिसे टैक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये टैक्टोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती है और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती है तो धरती तेजी के साथ हिलती है, जिसे हम भूकंप कहते हैं।

यह भी पढ़ें : 551 ग्रामीणों ने उठाया नि:शुल्क स्वास्थ्य चैकअप कैम्प का लाभ, सांसद कार्तिक शर्मा ने की शिरकत

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox