होम / China News जानें 32 साल बाद बेटा अपनी मां से कैसे मिला

China News जानें 32 साल बाद बेटा अपनी मां से कैसे मिला

• LAST UPDATED : January 3, 2022

इंडिया न्यूज, चीन।
China News चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जानकर सब हैरान रह जाएंगे। जी हां, यहां 32 साल पहले बचपन में अगवा हुआ एक लड़का अपनी मां के पास दोबारा पहुंच गया, ऐसा इसलिए संभव हुआ, क्योंकि उसने अपनी यादद अपनी याददाश्त के आधार की, बता दें कि उसने अपने गांव का नक्शा बना उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसकी मदद से वह दोबारा परिवार से मिल सका।

क्या था पूरा मामला (China News)

मामला चीन के हेनान प्रांत का है जहां 1989 में 4 साल के ली जिंगवेई का पड़ोसी ने चाइल्ड अपहरण कर 1800 किमी दूर गुआंगडोंग प्रांत में एक दंपति को बेच डाला था। वर्षों बीत जाने के बाद परिजनों की आस भी टूट गई थी। वर्ष बीतते रहे, लेकिन ली जिंगवेई के मन से मां और गांव की यादें नहीं मिट सकीं। वह उपरोक्त दंपति से हमेशा उसे अपनी असली मां से मिलाने को कहता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। जिस पर ली ने अपने दिमाग पर जोर डालकर नक्शा तैयार कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर भेज दिया, इसके साथ ही अपहरण की बात भी नक्शे के साथ अटैच कर दी। जैसे ही सूचना सोशल मीडिया पर पहुंची तो ली के परिजनों से संपर्क हो पाया और ऐसी सूचना मिलने पर मां की आंखों से खुशी के आंसू लगातार बहते रहे।

तस्दीक के लिए डीएनए सैंपल का मिलान कराया (China News)

वीडियो शेयरिंग एप के जरिए जानकारी मिलते ही ली अपनी जन्म देने वाली मां से बीते 24 दिसंबर को मिला। मां-बेटा मिलते ही खुशी से फूट-फूट कर रोने लगे। ली के दावे की तस्दीक के लिए उसके डीएनए सैंपल का मिलान कराया गया। दोनों सैंपल मैच कर गए।

Also Read: Himachal Weather Update हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने के आसार

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

China News