इंडिया न्यूज, चीन।
China News चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जानकर सब हैरान रह जाएंगे। जी हां, यहां 32 साल पहले बचपन में अगवा हुआ एक लड़का अपनी मां के पास दोबारा पहुंच गया, ऐसा इसलिए संभव हुआ, क्योंकि उसने अपनी यादद अपनी याददाश्त के आधार की, बता दें कि उसने अपने गांव का नक्शा बना उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसकी मदद से वह दोबारा परिवार से मिल सका।
मामला चीन के हेनान प्रांत का है जहां 1989 में 4 साल के ली जिंगवेई का पड़ोसी ने चाइल्ड अपहरण कर 1800 किमी दूर गुआंगडोंग प्रांत में एक दंपति को बेच डाला था। वर्षों बीत जाने के बाद परिजनों की आस भी टूट गई थी। वर्ष बीतते रहे, लेकिन ली जिंगवेई के मन से मां और गांव की यादें नहीं मिट सकीं। वह उपरोक्त दंपति से हमेशा उसे अपनी असली मां से मिलाने को कहता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। जिस पर ली ने अपने दिमाग पर जोर डालकर नक्शा तैयार कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर भेज दिया, इसके साथ ही अपहरण की बात भी नक्शे के साथ अटैच कर दी। जैसे ही सूचना सोशल मीडिया पर पहुंची तो ली के परिजनों से संपर्क हो पाया और ऐसी सूचना मिलने पर मां की आंखों से खुशी के आंसू लगातार बहते रहे।
वीडियो शेयरिंग एप के जरिए जानकारी मिलते ही ली अपनी जन्म देने वाली मां से बीते 24 दिसंबर को मिला। मां-बेटा मिलते ही खुशी से फूट-फूट कर रोने लगे। ली के दावे की तस्दीक के लिए उसके डीएनए सैंपल का मिलान कराया गया। दोनों सैंपल मैच कर गए।
Also Read: Himachal Weather Update हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने के आसार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…