होम / Bangladesh Crisis: चिन्मय प्रभु हुए गिरफ्तार, मचा बवाल, हिन्दुओं के प्रदर्शन पर उग्र होती दिखी जमात

Bangladesh Crisis: चिन्मय प्रभु हुए गिरफ्तार, मचा बवाल, हिन्दुओं के प्रदर्शन पर उग्र होती दिखी जमात

BY: • LAST UPDATED : November 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में चिन्मय कृष्णन दास की गिरफ्तारी से बवाल कटा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के चटगांव में बीते सोमवार को इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है जिसके बाद से बांग्लादेश में बवाल कटा हुआ है। इनकी गिरफ्तारी के बाद हिंदू समाज आक्रोशित है जिसके चलते पूरा हिन्दू समाज सड़कों पर उतर आया है। प्रदर्शन काफी शांतिपपूर्ण ढंग से हो रहा था। लेकिन बात उस दौरान बिगड़ी जब एक जमात के कार्येकर्ताओं ने उनपर हमला बोल डाला।

  • हिन्दुओं पर उग्र होती दिखी जमात
  • बंगाल भाजपा अध्यक्ष भी भड़के

Beauty Tips: अगर आप भी चाहती हैं सोनम बाजवा जैसी त्वचा, तो छोड़ दीजिए मक्खन-मलाई का इस्तेमाल, अपनाएं ये तरीका

हिन्दुओं पर उग्र होती दिखी जमात

दरअसल हुआ कुछ यूँ कि जब हिन्दू समाज प्रदर्शन कर रहा था तो उस दौरान BNP और जमात के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर हमला कर दिया। इस हमले में लगभग 50 लोग घायल हो गए। इस दौरान घायल प्रदर्शनकारियों को अस्पताल पहुँचाया गया। बताया जा रहा है कि हमले के समय पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने रहे। वहीं बीती देर रात को हजारों की संख्या में हिंदुओं ने जय सिया राम और हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए मौलवी बाजार में विशाल मशाल रैली निकाली।

Bhiwani: अब चिड़ियाघर में कर सकेंगे बब्बर शेर के बच्चों का दीदार, काफी समय बाद बढ़ा सिंघम का कुनबा

बंगाल भाजपा अध्यक्ष भी भड़के

इस दौरान पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इन घटना पर निंदा की और चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी को अन्यायपूर्ण बताया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से अपील की कि वो इस मुद्दे को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द कोई कदम उठाए। इसी के चलते सुकांत मजूमदार ने X पर लिखा कि, चिन्मय प्रभु बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए बांग्लादेश सरकार की तीखी आलोचना की जा रही है।

Delhi Election से पहले बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा, सीएम आतिशी ने कहा- बुजुर्गों के लिए केजरीवाल ने श्रवण कुमार की तरह काम किया