होम / FREE CHOLE BHATURE: वैक्सीन लगवाएं छोले भटूरे फ्री में खाएं

FREE CHOLE BHATURE: वैक्सीन लगवाएं छोले भटूरे फ्री में खाएं

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 13, 2021

संबंधित खबरें

साइकिल पर छोले चावल और भटूरे बेचने वाला लोगों की सोच बदल रहा है साथ ही अपनी फ्री सेवा से लोगों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित भी कर रहा है, कहते है अकाउंट बड़ा नही दिल बड़ा होना चाहिए हिमाचल  से आकर चंडीगढ़ में रहने वाले संजय राणा ने एक पहल शुरू की है जिसमें जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाएगा उसे एक प्लेट छोले भटूरे फ्री मेें खाने को मिलेंगे, बता दें राणा को यह प्रेरणा उनकी अपनी बेटी ने दी है।

एक अनूठी पहल

राणा बताते हैं कोरोना काल में अपनी छोटी बेटी के साथ हिमाचल के विधायक के घर के बाहर कोविड नॉर्म्स की पालना को लेकर लगाए पोस्टर पर बिटिया ने कहा, पापा आप भी अपने काम पर ऐसा क्यों नही करते फिर क्या था,  संजय वापिस लौटे तो अपनी साइकिल के आगे टांग लिया एक पोस्टर, पोस्टर पर लिखा था कोविड वैक्सीन का टीका लगवाएं एक प्लेट फ्री में खायें, साइकल पर अपना सामान बेच कर अपने परिवार की रोटी का इंतज़ाम करने वाले संजय बिना किसी नुकसान को सोच पिछले 1 महीने से लगातार  टीका लगवाने वाले लोगों को मुफ़्त में छोले भटूरे खिला रहे हैं।
संजय कहते है हमारे जैसे लोग बस रास्ता दिखा सकते हैं सोच बदल सकते हैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं और जब तक सबको टीका नही लग जाता तब तक करता रहूंगा।