Categories: Others

CM Naib Saini’s Big Announcement : अब इमरजेंसी ड्यूटी वाले डॉक्टरों को दी जाएगी सरकारी गाड़ी, जानें क्यों लिया ये फैसला 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Naib Saini’s Big Announcement : महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा हिसार में आयोजित एक समारोह में ओ.पी. जिंदल ऑडिटोरियम, सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण किया गया। ये आधुनिक सुविधाएं छात्रों, शिक्षकों, डॉक्टरों और स्टाफ के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।

हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को “मेडिकल हब” बनाने और “फिट इंडिया” के विजन को साकार करने के लिए हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का संकल्प लिया है। 2014 से पहले हरियाणा में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे। अब तक 9 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं, जिससे कुल संख्या 15 हो गई है। 5 और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक हिसार सावित्री जिंदल, विधायक नलवा रणधीर पनिहार, और पूर्व सांसद (रिटायर्ड) लेफ्टिनेंट जनरल डी.पी. वत्स सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

CM Naib Saini’s Big Announcement : परिवार चिंतित रहता था

कार्यक्रम के दौरान हरियाणा सीएम नायब सैनी ने घोषणा की कि अब इमरजेंसी ड्यूटी वाले डॉक्टरों को सरकारी गाड़ी दी जाएगी। जो डॉक्टर को घर से अस्पताल लाएगी और फिर वापस भी छोड़ेगी। सीएम सैनी गुरुवार को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। जहां उन्होंने कॉलेज में सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। पिछले 3 दिन में यह उनका दूसरा हिसार दौरा था। सीएम ने कहा कि इमरजेंसी के वक्त डॉक्टर को अपनी गाड़ी से अस्पताल आना-जाना पड़ता था, जिसकी वजह से परिवार चिंतित रहता था। इस वजह से यह फैसला लिया गया है।

डॉक्टरों को मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत

हालांकि सीएम डॉक्टरों को भी नसीहत देने से नहीं चूके,  उन्होंने कहा कि मरीज की आधी बीमारी तो डॉक्टर के अच्छे से बात करने मात्र से ही ठीक हो जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अग्रोहा मेडिकल में कैंसर अस्पताल की मांग मानते हुए कहा कि जब भी कॉलेज कागजात पूरे कर दे देगा इसकी मंजूरी दे दी जाएगी।इसके अलावा जो भी मांगे हैं उन पर विचार किया जाएगा और नियमों के अनुसार उनको पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के लिए 31 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व सांसद डीपी वत्स, विधायक सावित्री जिंदल और भाजपा विधायक रणधीर पनिहार के अलावा प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहे।

महाराजा अग्रसेन के नाम पर एयरपोर्ट का संचालन जल्द

इस मौके पर CM सैनी ने कहा कि जिस तरह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से दूर दराज से यहां आते हैं उसी तरह महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के संचालन होने पर दूर दराज से लोग आएंगे। हवाई अड्डे काम अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय जब भी मिलेगा तो वह यहां आकर उद्घाटन करेंगे। इस हवाई अड्‌डे से पूरे क्षेत्र को मिलेगा। जब दूर-दूर से लोग यहां आएंगे तो यहां बिजनेस बढ़ेगा। हिसार में बड़ा इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर बनाया जाएगा इसकी मंजूरी सरकार ने दी है।

अग्रोहा टीले की खुदाई शुरू होगी

मुख्यमंत्री ने वैश्य समाज की बड़ी मांग को मानते हुए अग्रोहा को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए यहां टीले की खुदाई की मंजूरी प्रदान की। सीएम सैनी ने कहा कि केंद्र से हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही यहां खुदाई का काम शुरू हो जाएगा। इससे यहां महान विरासत को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। एतेहासिक धरोहर राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा को संरक्षित करेंगे। हम हर पुरातत्व साइड पर तीन दिवसीय कल्चर एक्टिविटी भी करने जा रहे हैं जिससे आने वाली पीढ़ियों को हमारे गौरवशाली इतिहास का पता चल सके।

सैनी ने कहा-मरीजों से अच्छा व्यवहार करें डॉक्टर

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अग्रोहा में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि महाराजा अग्रेसन मेडिकल कॉलेज में आने का मुझे अवसर मिला। आज यहां दो बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ है। एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और दूसरा गर्ल्स हॉस्टल का। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सर्विस देने में नंबर एक है। यहां जो भी मरीज आता है उसकी सेवा की जाती है। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से मरीजों से अच्छे व्यवहार करने की सलाह दी। सैनी ने कहा कि मरीज से अच्छे से बात करने से ही उसकी आधी बीमारी ठीक हो जाती है।

प्रदेश के बेहतरीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में से एक

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में जिंदल फाउंडेशन के सौजन्य से निर्मित सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रदेश के बेहतरीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में से एक है। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।  जिसमें स्विमिंग पूल, जिम्नेजियम, मल्टीपर्पज हॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल खेल की सुविधा रहेगी। एमबीबीएस छात्रावास में 54 कक्ष बनाए गए हैं। जिसमें 108 छात्राओं के रहने की सुविधा होगी। इस तीन मंजिला भवन में कॉमन रूम, हॉल, पार्क, फायर सेफ्टी, वॉकिंग एरिया सहित अन्य सुविधा रहेंगी। छात्रावास पर 5 करोड़ 70 लाख की लागत आई है।

Kumari Selja : शहरी क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर सैलजा का बयान..शहरी क्षेत्रों में लगा अनदेखी का ग्रहण..पेयजल, सफाई, पार्कों की स्थिति गंभीर

Haryana Goverment: विधायकों से मुलाकात कर जानेंगे सारी समस्याएं, CM सैनी ने कुछ इस तरह खट्टर की परंपरओं को रखा जारी

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Tohana: टोहाना के एक घर में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर हुआ राख, मकान मालिक ने सरकार से लगाई गुहार

 हरियाणा में लगातार आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे में टोहाना से भी…

1 hour ago

Gurugram: गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर हुआ हमला, जान से मारने की कोशिश! नशा तस्करों को पकड़ने पहुंची थी टीम

हरियाणा में बढ़ते नशे के मामलों ने अपराध में भी इजाफा कर दिया है। अधिकतर…

2 hours ago

Haryana Weather Update: हरियाणा में बिछी कोहरे की सफेद चादर, ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, IMD ने दे दी चेतावनी

इन दिनों हरियाणा में हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ रही है। जिसके चलते लगातार…

2 hours ago

Faridabad News : ACB ने सुपरिंटेंडिंग अफसर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम…

12 hours ago

Panipat News : पुलिस चौकी के सामने जहर निगलने से युवक की मौत मामले में मुख्य सिपाही व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पानीपत…

12 hours ago