India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को कैशलेस उपचार सुविधा देने की घोषणा की, जिसे सरकारी कर्मचारियों के समान लागू किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग को लेकर सरकार की गंभीरता जताई और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र में बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही, पत्रकारों की तरफ से उठाए गए मुद्दों को सरकार तक पहुँचाने में उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के लिए पेंशन योजना को सशक्त किया है, जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को 15,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलती है।
मुख्यमंत्री ने पेंशन योजना में दो अहम संशोधन किए हैं, जिसमें पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने पर भी पेंशन की सुविधा जारी रहेगी। इसके अलावा, एक परिवार में एक से अधिक पत्रकारों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा। पत्रकारों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है, जिसमें हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में एक वर्ष में 4000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा शामिल है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारों से आग्रह किया कि वे इंटरनेट मीडिया के दौर में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए और जागरूकता फैलाने का कार्य जारी रखें। उन्होंने विश्वास जताया कि मीडिया अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखते हुए राष्ट्र सेवा में अपना योगदान जारी रखेगा।
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…