चंडीगढ़/विपिन परमार: कृषि बिलों पर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन को बीजेपी ने कांग्रेस की राजनीति बताया है, चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस इन बिलों पर केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि किसानों को आगे बढ़ाने की कांग्रेस की मंशा कभी नहीं रही, पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने किसानों के लिए काम किया और अब मोदी सरकार कर रही है तो ये किसानों को बरगला रहे हैं
कृषि से जुड़े तीन विधेयक बिल तो बन गए लेकिन इस पर बखेड़ा बंद नहीं हुआ, कांग्रेस इस बिल के खिलाफ केंद्र को कोस रही है लेकिन बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ किसानों को भरमाने का काम कर रही है। धनखड़ ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब की कांग्रेस सरकार और हरियाणा की बीजेपी सरकार की तुलना भी की, उन्होंने कहा कि 2017 में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने भी इसी तरह का एक फैसला किया था, हुड्डा कमेटी की जो रिपोर्ट है उसमें भी इसी तरह की बातें की गई थी, लेकिन कांग्रेस विचार बदलू है, इन्हें किसानों से लेना देना नहीं।
धनखड़ यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों की बेहतरी की कभी मंशा ही नहीं रही, दशकों तक इन्होंने किसानों के साथ खिलवाड़ किया, कांग्रेस ने स्वामीनाथन रिपोर्ट तैयार करवाई लेकिन 6 साल में उसे लागू नहीं कर पाई, स्वामीनाथन की रिपोर्ट को भी बीजेपी सरकार में ही लागू किया गया
धनखड़ ने कहा कि जिन तीन बिलों को लेकर कांग्रेस किसानों को भरमाने और राजनीति का काम कर रही वो तीनों बिल किसानों के हित में है, और जैसे ही 1 अक्टूबर से फसल की खरीद शुरू होगी, कांग्रेस का झूठ बेनकाब हो जाएगा
धनखड़ ने किसानों से 25 सितंबर के आंदोलन में ना जाने की अपील की है, उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि एमएसपी भी रहेगा और मंडी भी रहेगी, काग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…