होम / Copa America 2021 Final: 28 साल बाद जीता अर्जेंटीना, मेसी ने रचा इतिहास

Copa America 2021 Final: 28 साल बाद जीता अर्जेंटीना, मेसी ने रचा इतिहास

• LAST UPDATED : July 13, 2021

संबंधित खबरें

नई दिल्ली/

कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल मुकाबले में लियोनल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना ने इतिहास रच दिया है। अर्जेंटीना ने पिछली बार की कोपा अमेरिका चैंपियन ब्राजील को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीन ने ब्राजील को 1-0 से हराया।

HISTORICAL MOMENT

 

ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच हालांकि बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अर्जेंटीना को शुरुआती बढ़त का फायदा हुआ। अर्जेंटीना की ओर से स्टार स्ट्राइकर डि मारिया ने 22वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी और वही अंत में निर्णायक साबित हुई।

हालांकि ब्राजील ने वापसी की बहुत कोशिश की। तकरीबन 60 फीसदी समय उसने गेंद अपने पास रखी लेकिन गोल दागने में कामयाब नहीं हो सका।

तकरीबन 28 साल बाद अर्जेंटीना को किसी बड़े मंच पर जीत मिली है। मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की यह पहली बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही मेसी का अर्जेंटीना को इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ा खिताब दिलाने का सपना भी पूरा हो गया है।