इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Cases in World विश्वभर में कोरोना की लहर तेज हो चुकी है। विश्व में आज कुल 31.45 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 10.64 लाख लोग ठीक हुए हैं और 8032 लोगों की मौत हुई। कोरोना के नए मामलों में अभी भी अमेरिका टॉप पर है। अमेरिका में 8.14 लाख मरीज सामने आए हैं, जबकि 3.61 लाख मामले फ्रांस में आए है जिस कारण फ्रांस दूसरे नंबर पर है। वहीं, 2.46 लाख नए केस साथ भारत तीसरे नंबर पर है। वहीं पिछले दिन की बात की जाए तो दुनिया में कोरोना के नए मामलों में 2.35 लाख की वृद्धि हुई है। बुधवार को 29.10 लाख नए केस मिले थे।
भारत में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। अगर कहें तो कोरोना की तीसरी लहर आ गई है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से लोगों के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी चिंतित नजर आ रहा है। देश में कोरोना के मामले बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 52 हजार ज्यादा आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज करीब ढाई लाख केस कोरोना के मिले हैं। चिंता की बात यह है कि केवल 10 दिनों में ही कोरोना के मामले 6 गुना बढ़ गए हैं।