होम / Corona Latest Update: हरियाणा में 329 , पंजाब में 119 और हिमाचल में 43 नए मामले

Corona Latest Update: हरियाणा में 329 , पंजाब में 119 और हिमाचल में 43 नए मामले

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 4, 2022

इंडिया न्यूज, Corona Latest Update: रविवार को हरियाणा में कोविड-19 के 329 नए मामले सामने आए, पंजाब में 119 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में अब तक कुल पॉजिटिव मामले 7,63,397 हो गए हैं। हिमाचल में रविवार को 43 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 42 मरीज ठीक हो गए।

5,885 टीकाकरणों में 265 को पहली डोज, 961 को दूसरी डोज और 4,659 को बूस्टर डोज दी गयी। कुल टीकाकरण कवरेज 4,40,64,998 डोज तक पहुंच गया। अब तक पंजाब में कोरोना के कारण17,778 मौतें हो चुकी है। रविवार को राज्य में 119 कोविड सक्रिय मामले थे और सकारात्मकता दर 0.94% दर्ज की गई थी।

हिमाचल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,414 हो गई है, जिनमें से 672 मामले सक्रिय हैं, 2,81,601 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,122 मरीजों की मौत हो चुकी है।

टीकाकरण की बात की जाए तो पंजाब में रविवार को 4,801 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिनमें से 372 को पहली डोज और 4,429 को दूसरी डोज दी गयी। कुल 587 व्यक्तियों को ऐहतियाती खुराक दी गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी 12,655 कोविड परीक्षण किए।

ये भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हादसा, बच्चों सहित 16 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT