Categories: Others

चंडीगढ़ में टला कोरोना का खतरा, फरवरी के बाद से नहीं हुई कोई मौत

इंडिया न्यूज़, Chandigarh News : चंडीगढ़ में 26 फरवरी के बाद कोई भी कोरोना से हुई मौत का मामला सामने नहीं आया है, पिछले 20 दिनों में कोरोना मामलों की संख्या 214 तक पहुंच गई है। अप्रैल में लगभग136 नए कोरोना मामले सामने आए। कल कोरोना के 18 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 1.33% तक पहुंच गई। कल 8 मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई और कोरोना सक्रिय मामले 75 तक पहुंच गए। पुष्टि किये गए मामले 92,283 हैं, जिनमें से 1165 मौतें शामिल हैं। और ठीक होने वालों मरीजों की संख्या 91043 है।

Corona Update

मोहाली में शुक्रवार को 11 नए कोविड मामले आये सामने

मोहाली में कल 11 नए कोविड मामले सामने आये। कोई मौत का केस सामने नहीं आया है। अब 557 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को 752 लोगों को टीका लगाया गया। पहली डोज 215 को दी गई, जिसमें 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 21 और दूसरी डोज से 412 शामिल हैं, जिसमें 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 37 शामिल हैं। 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में कुल 322 लोगों को टीका लगाया गया। और 125 को बूस्टर डोज लगाई गई।

ये भी पढ़े : Cannes Film Festival 2022 में 3डी फ्लावर ब्लैक गाउन पहन अलग अंदाज़ में नज़र आयी ऐश्वर्या राय बच्चन

पंचकुला में शुक्रवार को 7 नए कोविड मामले आये सामने

Today’s Corona Update of Chandigarh

पंचकुला में कल 7 मामले सामने आए और कोई मौत का केस सामने नहीं आया, सक्रिय मामले 22 हो गए। शुक्रवार को कुल 1,611 लोगों का टीकाकरण किया गया। पहली डोज 404 को दी गई, और दूसरी 640 लोगों को और 12 से 14 साल की उम्र के बीच 662 को दी गयी। 567 लोगों को बूस्टर डॉज दी गयी।

ये भी पढ़े : दीपिका पादुकोण ब्लैक और गोल्डन रंग की साड़ी पहने दिखाई दी Cannes Film Festival 2022 में

Connect With Us : Twitter Facebook

Neha Dhiman

Share
Published by
Neha Dhiman

Recent Posts

National Level Kisan Mahapanchayat : टोहाना किसानों की राष्ट्र स्तरीय महापंचायत 4 जनवरी को टोहाना अनाज मंडी में

केंद्र सरकार द्वारा कई जा रही नई कृषि नीति के खिलाफ होगी महापंचायत भाकियू प्रदेश…

3 hours ago