होम / कोरोना मामलों में लगातार हो रही वृद्धि, आज सामने आये 675 नए मामले, 3 की हुई मौतें

कोरोना मामलों में लगातार हो रही वृद्धि, आज सामने आये 675 नए मामले, 3 की हुई मौतें

• LAST UPDATED : June 28, 2022

इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona Update: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 675 नए मामले सामने आये और इस वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी।

हरियाणा में सोमवार को 450 नए मामले सामने आए और 663 मामले ठीक हो गए। राज्य में संचयी कोविड की संख्या 10,14,444 मामले, 10,00,946 वसूली, 10,622 मौतें और 2,853 सक्रिय मामले तक पहुंच गई है। सक्रिय मामलों में से 81 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं बाकी होम आइसोलेशन में हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस मंदिर में होते हैं शत्रुनाशिनी यज्ञ, इंदिरा गांधी, राष्‍ट्रपति समेत कई फिल्मी सेलिब्रिटी करवा चुके हैं यहाँ यज्ञ

सोमवार को पंजाब में 131 नए मामले सामने आए और कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। 23,096 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। हिमचाल में 94 कोविड सकारात्मक मामले सामने आये, जिनमे से 46 मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के मौसम में 29-30 जून को दिखेगा मॉनसून

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox