होम / Coronavirus World Data एक दिन में 11,188 लोगों की मौत

Coronavirus World Data एक दिन में 11,188 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : February 2, 2022

Coronavirus World Data

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Coronavirus World Data विश्व में कोरोना के केस थमने के कारण एक आस की जा रही है कि जल्द ही हम कोरोना से जीत जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालयों के अनुसार पूरे विश्व में बीते 24 घंटों में 28.72 लाख नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जिनमें से ठीक होने वाले 27.25 लाख लोग हैं, जबकि 11,188 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमितों के मामले में कल की तरह फ्रांस फिर पहले नंबर पर आया है। यहां 4.16 लाख केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिका रहा जहां 2.64 मरीज मिले हैं। वहीं अब तीसरे स्थान पर जर्मनी आ गया है जहां 1.83 लाख नए केस मिले हैं।

Read More : India Corona Update Today देश में कोरोना के थम रहे केस, मौत का आंकड़ा बढ़ा

मौत के आंकड़ों में अमेरिका अभी भी आगे (Coronavirus World Data)

पूरे विश्व में मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो अभी भी अमेरिका आगे है। संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 2,780 मौतें अमेरिका में हुई। फ्रांस में 381 और जर्मनी में 182 लोग मौत का ग्रास बने। पूरे विश्व में 7.45 करोड़ सक्रिय केस हैं। इनमें से अकेले 2.89 करोड़ अमेरिका में हैं।

विश्व में कोरोना की स्थिति (Corona Cases In world)

कुल मरीज: 38.18 करोड़
ठीक हुए : 30.15 करोड़
एक्टिव केस: 7.45 करोड़
कुल मौतें: 57.04 लाख

9 करोड़ लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आए : WHO

डब्ल्यूएचओ (WHO) के चीफ टेड्रोस ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से दुनियाभर में 9 करोड़ से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं। टेड्रोस ने कहा कि हमें ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि नए वैरिएंट की वजह से कई देशों में मौतों का आंकड़ा पिछले कई दिनों से काफी बढ़ा है।

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox