होम / Coronavirus World Data एक दिन में 11,188 लोगों की मौत

Coronavirus World Data एक दिन में 11,188 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : February 2, 2022

Coronavirus World Data

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Coronavirus World Data विश्व में कोरोना के केस थमने के कारण एक आस की जा रही है कि जल्द ही हम कोरोना से जीत जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालयों के अनुसार पूरे विश्व में बीते 24 घंटों में 28.72 लाख नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जिनमें से ठीक होने वाले 27.25 लाख लोग हैं, जबकि 11,188 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमितों के मामले में कल की तरह फ्रांस फिर पहले नंबर पर आया है। यहां 4.16 लाख केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिका रहा जहां 2.64 मरीज मिले हैं। वहीं अब तीसरे स्थान पर जर्मनी आ गया है जहां 1.83 लाख नए केस मिले हैं।

Read More : India Corona Update Today देश में कोरोना के थम रहे केस, मौत का आंकड़ा बढ़ा

मौत के आंकड़ों में अमेरिका अभी भी आगे (Coronavirus World Data)

पूरे विश्व में मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो अभी भी अमेरिका आगे है। संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 2,780 मौतें अमेरिका में हुई। फ्रांस में 381 और जर्मनी में 182 लोग मौत का ग्रास बने। पूरे विश्व में 7.45 करोड़ सक्रिय केस हैं। इनमें से अकेले 2.89 करोड़ अमेरिका में हैं।

विश्व में कोरोना की स्थिति (Corona Cases In world)

कुल मरीज: 38.18 करोड़
ठीक हुए : 30.15 करोड़
एक्टिव केस: 7.45 करोड़
कुल मौतें: 57.04 लाख

9 करोड़ लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आए : WHO

डब्ल्यूएचओ (WHO) के चीफ टेड्रोस ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से दुनियाभर में 9 करोड़ से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं। टेड्रोस ने कहा कि हमें ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि नए वैरिएंट की वजह से कई देशों में मौतों का आंकड़ा पिछले कई दिनों से काफी बढ़ा है।

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT