होम / Covid 19 Update: देश के 10 राज्यों से अच्छी खबर, नहीं हुई एक भी मौत!

Covid 19 Update: देश के 10 राज्यों से अच्छी खबर, नहीं हुई एक भी मौत!

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 16, 2021

संबंधित खबरें

नई दिल्ली

जिस तरह कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, रोजाना 15 से 20000 केस पिछले दिन से ज्यादा आ रहे हैं, बता दें बीते 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार के करीब मामले सामने आए हैं, हालात बद से बदतर हो गए हैं, इसी को देखते हुए देश के कई राज्यों में नाईट कर्फ्यु लगा दिया गया है।

ताजा जानकारी के लिए बता दें अब उप्र में भी पूरे दिन का लॉकडाउन लगेगा जोकि रविवार का होगा, देश में महामारी की वजह से 24 घंटे में 1188 मौतें भी हुयीं हैं, इसी बीच देश के 10 राज्यों से एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जिसमें इन प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं हुई है। बता दें पिछले 24 घंटे में 10 केंद्रशासित प्रदेशों में महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य कल्याण और परिवार मंत्रालय ने अहम जानकारी दी है।

1.लद्दाख

2.त्रिपुरा

3.मेघालय

4.सिक्किम

5.नागालैंड

6.मिजोरम

7.मणिपुर

8.लक्ष्यद्वीप

9.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

10.अरुणाचल प्रदेश

एक तरफ महामारी ने मौत का तांडव मचा रखा है तो दूसरी तरफ महामारी ने थोडा नरम स्वभाव रखा है। इंडिया न्यूज हरियाणा की देशवासियों से अपील है कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें खुद स्वस्थ्य रहें दूसरों को भी सावधान करें।