होम / Covid 19 Update: मामलों में बढ़ोतरी के चलते JEE Main की परीक्षा टली, बीते 24 घंटे में 1492 लोगों की मौत

Covid 19 Update: मामलों में बढ़ोतरी के चलते JEE Main की परीक्षा टली, बीते 24 घंटे में 1492 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : April 18, 2021

नई दिल्ली/

देश में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. और बढ़ इस कदर रहे हैं कि बीते दिन से दो गुना जैसे आपको बता दें पिछले शुक्रवार को 1 लाख 33 हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आए थे.वहीं अब शनिवार को 1 लाख 61 हजार 533 मामले सामने आए हैं और मौतों के आंकड़ो में भी कमी नहीं है. बीते शनिवार 1592 लोगों ने जान गंवाई है।

NTA ने परीक्षा को किया पोस्टपोन्ड

आपको बता दें कोरोना महामारी संकट के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल के अंत में होने वाली JEE मेन 2021 परीक्षा को टाल दिया है, परीक्षा के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बीच विद्यार्थी और पैरेंट्स की मांग की वजह से एजेंसी ने 10 दिन पहले परीक्षा स्‍थगित कर दी है।

केंद्र और राज्य सरकारों से मिले डेटा के अनुुसार

परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी, एग्‍जाम की नई तारीख फिलहाल तय नहीं हैं, लेकिन इसका ऐलान परीक्षा से 15 दिन पहले कर दिया जाएगा, केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए उन्‍होंने NTA को परीक्षा स्‍थगित करने का सुझाव दिया था।

शनिवार को रिकॉर्ड 2 लाख 61 हजार मामले

देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के मामले में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, बीते दिन देश में सबसे ज्यादा 2 लाख 61 हजार 533 नए संक्रमितों की पहचान हुई है, इससे पहले शुक्रवार को 2.33 लाख मामले सामने आए थे, पिछले 24 घंटे में एक लाख 38 हजार 156 लोगों ने कोरोना को मात दी है, और 1492 लोगों की जान भी गई।

बीते दिन जिन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए

महाराष्ट्र67,123

उत्तर प्रदेश 27,334

दिल्ली 24,375

कर्नाटक 17,489

छत्तीसगढ़ 16,083

शनिवार के दिन देश में कुल नए मामलों के 58% से ज्यादा मामले सिर्फ इन्हीं राज्यों में सामने आए हैं।

इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, बीते दिन इनमें 1.20 लाख का इजाफा हुआ है, फिलहाल देश में 17 लाख 93 हजार 976 लोगों का इलाज चल रहा है, पिछले कुछ दिनों से जिस रफ्तार से एक्टिव केस के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है, आज यह आंकड़ा 18 लाख के पार पहुंच जाएगा।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए 2.60 लाख

बीते 24 घंटे में कुल मौत 1,492

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए 1.38 लाख

अब तक कुल संक्रमित हो चुके 1.47 करोड़

अब तक ठीक हुए 1.28 करोड़

अब तक कुल मौत 1.77 लाख

अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 17.93 लाख

इंडिया न्यूज हरियाणा आपसे हमेशा अपील कर रहा है सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करें, खुद स्वस्थ्य रहें अपनों को स्वस्थ्य रखें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana-BSP: हरियाणा चुनाव के बीच इनेलो-BSP उम्मीदवार हुए लापता, SDM दफ्तर पहुंचे पार्टी नेता
Haryana Election 2024: एक बार फिर खेल गए इमोशनल कार्ड, हरियाणा में लड़खड़ा सकते हैं केजरीवाल
Haryana Election 2024: CM सैनी की कोशिशे नहीं हुई नाकाम, यह बड़े नेता हुए राजी, लिया नामांकन वापस
Kalka Assembly Constituency : हमारी सोच कालका को नंबर वन बनाना : शक्ति रानी शर्मा
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बागियों को मनाने की आखिरी कोशिश, दीपेंद्र हुड्डा और नायब सैनी खेल सकते हैं यह बड़ा दाव
Congress Internal Strife : कांग्रेस परिवारवाद और दलित विरोध के आरोपों से अछुती नहीं, कुमारी सैलजा की अनदेखी से भी समर्थक हताश
Haryana Assembly Election: महिलाओं को 3000, बुजुर्गों के लिए भी इंतजाम! ऐसा होगा हरियाणा में कांग्रेस का घोषणा पत्र
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox