होम / Covid 19 Update : देश के राज्यों में ऑक्सीजन का संकट,इंपोर्ट कराई जाएगी O2

Covid 19 Update : देश के राज्यों में ऑक्सीजन का संकट,इंपोर्ट कराई जाएगी O2

• LAST UPDATED : April 16, 2021

देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.16 लाख नए संक्रमित मामले सामने आए हैं,  एक लाख एक्टिव केस बढ़े  इस साल पहली बार एक दिन में 1,182 से ज्यादा मौतें

देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 2.16 लाख नए मरीज मिले हैं. 1.17 लाख ठीक हुए और 1,182 की मौत हो गई, इस तरह एक्टिव(active case) केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15.63 लाख है. नए मरीजों का आंकड़ा तो हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच ही रहा है, लेकिन पहली बार एक्टिव केस में भी एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

मौत का आंकड़ा भी इस साल पहली बार 1200 पहुंच रहा है, . पिछले साल महामारी की पहली लहर में सबसे ज्यादा 1,281 मौतें 15 सितंबर को हुई थीं।

दूसरे देशों से मंगाई जाएगी मरीजों के लिए वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, देश के 12 राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है, ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग दम तोड़ते रहे हैं, बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार की एम्पॉवर्ड ग्रुप (EG2) ने इमरजेंसी मीटिंग की, मेडिकल इक्यूपमेंट्स(Equipment) की कमी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

तय हुआ कि 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन दूसरे देशों से आयात करायी जाएगी, सबसे ज्यादा ऑक्सीन की कमी महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हैं।
बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.16 लाख मरीज मिले

सवा दो लाख के करीब पहुंचे मामले

देश में बहुत बुरे हालात हैं, देश में कोरोनावायरस से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 2 लाख 16 हजार 642 लोग संक्रमित पाए गए हैं, पिछले साल संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे बड़ा है इस दौरान 1 लाख 17 हजार 825 लोग ठीक भी हुए, जबकि 1182 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

भारत में एक्टिव केस की संख्या भी 15 लाख के पार हो गई है। अब यहां 15 लाख 63 हजार 588 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। देश में कोरोना के कहर का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं।

कि दुनिया के टॉप-20 संक्रमित शहरों की सूची में भारत के 15 शहर शामिल हैं। पुणे इस सूची में टॉप पर है तो मुंबई दूसरे नंबर पर है। आलम ये है कि देश के करीब 120 जिलों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी जरूरी सुविधाओं का टोटा पड़ गया है।

महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिले

गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा 61,695 नए मरीज मिले।

दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा, यहां 22,339 लोग संक्रमित पाए गए

दिल्ली में 16,699, छत्तीसगढ़ में 15,256,

कर्नाटक में 14,738

मध्यप्रदेश में 10,166 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 2.16 लाख

बीते 24 घंटे में कुल मौत: 1,182

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.17 लाख

अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.42 करोड़

अब तक ठीक हुए: 1.25 करोड़

अब तक कुल मौत: 1.74 लाख

इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 15.63 लाख

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox