चंडीगढ़/ब्यूरो
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक प्रदेश में टीकाकरण उत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान 6 से 7 लाख लोगों का नि:शुल्क कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और स्टॉफ की छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावनानुसार राज्य के सभी बड़े गांवों, शहरों की कॉलोनियों, बस्तियों, कार्य स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों में टीकाकरण किया जाएगा।
इसके लिए रास्तों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर पोस्टर और बैनर की सहायता से लोगों को टीकाकरण और कोविड जांच के लिए जागरूक किया जाएगा।
इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में विभिन्न टीमों का गठन किया जा रहा है, जोकि कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के निकटतम सदस्यों की जांच और उपचार में सहयोग करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रदेश में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है. फिर भी अधिक से अधिक लोगों को वैक्सिन लगाने के लिए हम केन्द्र सरकार से और अधिक वैक्सिन की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन उत्सव के लिए पंचायती राज संस्थाओं, आंगनवाड़ी केन्द्रों, गांवों और शहरों के प्रमुख लोगों, एनजीओ(ngo), विधायकों के साथ लोगों का सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड मरीज के आसपास सुक्ष्म कंटेनमैंट जोन बनाए जाएं, ताकि दूसरे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…
एक व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tragic…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…
हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा हादसा पेश आया जो एक मासूम की बैठे बिठाए…