होम / Covid19 Update India: कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले, दो हजार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

Covid19 Update India: कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले, दो हजार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

• LAST UPDATED : April 21, 2021

नई दिल्ली.

Covid19 Update India: बीते 24 घंटो में कोरोना के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, पहली बार एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा नए मरीज मिले और सबसे ज्यादा मौतें हुईं और ठीक होने वालों का भी रिकॉर्ड बना।

पिछले 24 घंटे के अंदर 2 लाख 94 हजार 115 लोग संक्रमित पाए गए, पिछले साल कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, इन 24 घंटों में संक्रमण से 2020 लोगों ने दम तोड़ दिया।

इसके पहले सितंबर में एक दिन के अंदर 2004 मौतें दर्ज की गई थीं. हालांकि, तब कुछ पुरानी मौतों का आंकड़ा भी इसमें जोड़ा गया था, इस बीच राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 1 लाख 66 हजार 520 लोग ठीक भी हुए हैं. रिकवरी का यह आंकड़ा भी अब तक का सबसे ज्यादा है।

आपको बता दें जापान के प्रधानमंत्री भारत का दौरा करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्होंने भारत का दौरा रद्द कर दिया है. अब जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने भी भारत का दौरा रद्द कर दिया है। UK के लिए एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स को भी रद्द किया गया है. जापान के मीडिया के अनुसार देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दोनों देशों की यात्रा प्रधानमंत्री ने रद्द कर दी है, प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनकी पहली भारत की यात्रा थी।

वहीं 24 से 30 अप्रैल के बीच UK जाने वाली एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स भी कैंसिल किया गया हैं, एयर इंडिया ने बताया कि इस दौरान दिल्ली और मुंबई, से UK के बीच कम से कम एक फ्लाइट को शेड‌्यूल करने का प्रयास किया जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट पूर्व कप्तान के माता पिता कोरोना संक्रमित

इंटरनेशनल क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह धोनी और माता देवकी देवी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, दोनों को रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टर्स के मुताबिक, दोनों की स्थिति अभी ठीक है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी अभी सामान्य है, सीटी स्कैन कराया गया है, जिससे मालूम चलता है कि अभी संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा है।

बीते 24 घंटों में नया रिकॉर्ड, 2.94 लाख लोग संक्रमित मिले

कुल नए केस आए: 2.94 लाख
कुल मौत: 2020
कुल ठीक हुए: 1.66 लाख
कुल संक्रमित हो चुके: 1.56 करोड़
ठीक हुए: 1.32 करोड़
कुल मौत: 1.82 लाख
इलाज करा रहे मरीज 21.50 लाख

11 राज्य कोरोना से बेहाल

महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत 11 राज्यों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इन राज्यों में रिकॉर्ड लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 62,097, उत्तर प्रदेश में 29,574, दिल्ली में 28,395, केरल में 19,577, कर्नाटक में 21,794, छत्तीसगढ़ में 15,625, राजस्थान में 12,201, मध्यप्रदेश में 12,727 , गुजरात में 12,206, तमिलनाडु में 10,986, बिहार में 10,455 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT