होम / Cow Task Force : गौसेवा के लिए टास्क फोर्स गठन का नोटिफिकेशन जारी, जिले के डीसी होंगे चीफ

Cow Task Force : गौसेवा के लिए टास्क फोर्स गठन का नोटिफिकेशन जारी, जिले के डीसी होंगे चीफ

• LAST UPDATED : July 31, 2021

चंडीगढ़/

हरियाणा सरकार ने गौ रक्षा के लिए हर जिले में काऊ टास्क फोर्स (COW TASK FORCE) का गठन किया  है,  टास्क फोर्स का नवंबर 2020 में फैसला लिया गया था, अब इस फैसले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब टास्क फोर्स (COW TASK FORCE) का गठन शुरू कर दिया जाएगा, इसके तहत जिला स्तर पर 11 सदस्यीय स्पेशल काऊ टास्क फोर्स बनाई जाएगी।

 इस टास्क फोर्स में सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य शामिल होंगे, जिनमें पुलिस, पशुपालन, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी, गौ-सेवा आयोग, गौ-रक्षक समितियों के सदस्य और 5 गौ-सेवक शामिल होंगे।टास्क फोर्स बनाने का मुख्य उद्देश्य राज्य में मुखबिरों और उनके खुफिया नेटवर्क के माध्यम से मवेशियों की तस्करी और गौकशी के बारे में जानकारी जुटाना और मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद अवैध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करना है।

गौसेवा आयोग के चेयरमैन के नेतृत्व में काम करेगी टास्क फोर्स

जिला स्तर पर इस टास्क फोर्स के प्रमुख डीसी होंगे,  जिला स्तर पर  टास्क फोर्स के सदस्यों में एसपी, एडीसी और पशुपालन विभाग के उपनिदेशक शामिल रहेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT