इंडिया न्यूज, चंडीगढ़
लोगों को समझ में नहीं आ रहा था की घायल हरविंदर सिंह को अस्पताल कैसे पहुंचाया जाए । (Crime In Mohali)वहां पर मौजूद कुछ लोग कूड़े वाली रेहड़ी में रखकर घायल हरविंदर सिंह को फेज-चार स्थित चीमा अस्पताल में ले गए लेकिन शरीर से खून ज्यादा बह जाने की वजह से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया ।
मोहाली के फेज-पांच मार्केट में तीन लोग परिवार के साथ खाना खाने आए एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी आई-20 कार लूट कर ले गए। (Crime In Mohali )आरोपियों ने छह राउंड फायरिंग की, जिसमें से व्यक्ति के सीने में तीन गोलियां लगी। हालात नाजुक होने की वजह से उसे चीमा अस्पताल से पीजीआई रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान हरविंदर सिंह निवासी रोपड़ के रूप में हुई है।
फायरिंग के दौरान एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना है लेकिन वह कहां भर्ती हुआ यह पता नहीं लग पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी विवेकशील सोनी और कई थाने की पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है। (Crime In Mohali )पुलिस द्वारा घटना के कुछ देर बाद ही लूटी गई आई-20 कार शाहीमाजरा से बरामद कर ली गयी है । पुलिस ने यह दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना फेज-पांच विशाल मेगा मार्ट वाले मार्केट ब्लॉक की है। हरविंदर सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खाना खाने बार्बी क्यू नेशन में आया था। वो और उसका परिवार बार्बी क्यू नेशन में बैठा था।(Crime In Mohali ) इसी दौरान वह फोन पर बात करते हुए पार्किंग में पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्किंग में तीन लोगों का झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान करीब छह राउंड फायरिंग हुई।
तीन गोली हरविंदर सिंह के सीने में लगी। और वह तभी खून में लथपथ होकर गिर पड़ा और मदद के लिए चिल्लाया। आरोपी उसकी आई-20 में बैठकर फरार हो गए। (Crime In Mohali )वह पर मौके पर मौजूद एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि लूटी हुई कार शाहीमाजरा से बरामद कर ली गई है। आरोपी कार को सड़क के एक किनारे पर छोड़ गए थे।
लोगों को समझ नहीं आ रहा था की घायल हरविंदर सिंह को अस्पताल कैसे पहुंचाया जाए । (Crime In Mohali )इसी बीच वहां पर मौजूद कुछ लोग कूड़े वाली रेहड़ी में रखकर उसे फेज-चार स्थित चीमा अस्पताल ले गए लेकिन शरीर से खून ज्यादा बह जाने की वजह से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह मार्केट में खाना लेने के लिए खड़ा था। इसी दौरान उसे पटाखे चलने जैसी आवाजें सुनाई दी । उन्हें लगा कि नवरात्र के कारण लोग पटाखे चला रहे हैं लेकिन जब वहां उन्होंने व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनी। (Crime In Mohali) उसने बताया कि कार के पीछे कुछ लोग खड़े हुए थे। एक व्यक्ति नीचे गिर गया था। जिसे वो लोग कार में डालकर अपने साथ ले गए।
Read Also : Work Started of the Film Son of Sardaar 2 फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रिप्ट पर शुरू हुआ काम
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…