होम / Crime News दिल्ली में लुटेरों ने पत्थरों से वार कर युवक की ली जान

Crime News दिल्ली में लुटेरों ने पत्थरों से वार कर युवक की ली जान

BY: • LAST UPDATED : December 24, 2021

Crime News

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़: 

दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक घटना सामने आई, जिसमे दिल्ली में लूटपाट करने के दौरान बदमाशों ने दो युवकों
पर पत्थरो से वार कर उनको अधमरा क़र दिया। जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। इसी दौरान दूसरा युवक जिंदगी की जंग लड़ रह है। लगभग आठ बदमाशों इस वारदात को अंजाम दिया। बता दे बदमाशों ने पैदल जा रहे युवकों को रोककर उनसे लूटपाट क़र रहे थे और जब युवकों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर हमला दिया और घटना होने के बाद आस पास के लोगों ने दोनों युवकों को एम्स ट्रामा सेंटर में एडमिट करवाया गया।

अब तक एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार Crime News

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 24 साल के जतिन के रूप में हुई है। कल जब वारदात का CCTV फुटेज वायरल हुआ तो पुलिस ने बताया कि Ramzan Ali नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। पत्थरों से मारने के बाद आरोपियों ने पीड़ितों से 3000 रुपए लूट लिए और उन्हें भीषण ठंड में गहरी नाली में डाल दिया। राहगीरों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी।

गहरी नाली में डालकर मौके पर बदमाश हो गए थे फरार Crime News

जतिन के दोस्त सचिन के भाई का 19 दिसंबर को जन्मदिन था। जतिन अपने दोस्त पंकज के साथ सचिन के भाई की जन्मदिन पार्टी में गया था। देर रात जब पंकज व जतिन लौट रहे थे तभी सचिन के घर के बाहर कुछ दूरी बदमाशों ने उन्हें रोका और फिर लूटपाट के दौरान उनपर हमला कर दिया। वे तब तक दोनों युवकों को मारते रहे जब तक जतिन व पंकज बेहोश नहीं हो गए। बाद में गहरी नाली में डालकर मौके से पर लुटेरे फरार हो गए।

Read More : Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Uttar Pradesh and Uttarakhand: पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स प्री-पोल सर्वे : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कौन जीत रहा है?

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT