होम / Delhi Accident Today कंटेनर ऑटो पर गिरा, चार की मौत

Delhi Accident Today कंटेनर ऑटो पर गिरा, चार की मौत

• LAST UPDATED : December 18, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Delhi Accident Today दिल्ली में आईटीओ के नजदीक स्थित रिंग रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा। आईजीआई स्टेडियम के पास शनिवार की सुबह एक कंटेनर पलट गया। यह कंटेनर ऑटो पर गिरा, जिससे ऑटो में सवार चालक समेत कुछ लोग कंटेनर के नीचे दब गये। इस हादसे में चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में ऑटो चालक भी शामिल है।

कंटेनर चालक मौके से फरार (Delhi Accident Today)

हादसे के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया। इनमें से दो मृतकों की पहचान शास्त्री पार्क निवासी सुरेंद्र कुमार यादव और उसके रिश्तेदार जय किशोर के रूप में की गयी है। वहीं, अन्यों की जल्द पहचान होने की उम्मीद है। पुलिस अधिकारी श्वेता चौहान ने बताया कि स्टेडियम के गेट-16 के सामने रिंग रोड पर ट्रक पलट जाने से हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान ट्रक मालिक जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि चावल से लदा यह ट्रक सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो आ रहा था। इसमें 35 टन से अधिक वजन का सामान था। पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच चल रही है।

Also Read: Fog And cold हरियाणा में ठंड का दूसरा दिन, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT