दिल्ली/
Delhi Gangster Arrested : पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने देश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है, गैंगस्टर काला जठेड़ी ने पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा।
गैंगस्टर काला जठेड़ी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में मोस्ट वॉन्टेड था और उसपर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम तो, हरियाणा पुलिस ने 7 लाख का इनाम घोषित किया था। सूत्रों की माने तो जठेड़ी के गैंग में 200 से ज्यादा शार्प शूटर हैं जो विदेशों में बैठकर भारत में अपने गैंग को चलाते है, इन्ही के दम पर संदीप उर्फ काला जठेड़ी एक दशक से अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बना रहा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम काफी लंबे वक्त से काला जठेड़ी के पीछे लगी हुई थी, इस दौरान टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से सहारनपुर से शुक्रवार को काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर किया। काला जठेड़ी ने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे पिस्टल से साथ मौके पर ही दबोच लिया।
गैंगस्टर काला जठेड़ी फरवरी 2020 में फरीदाबाद से पुलिस पर फायरिंग कर कस्टडी से भाग गया था। पुलिस को नितीश कुमार नाम के बदमाश ने बताया था कि काला जठेड़ी हरियाणा में छिपा हुआ है। उसने दूसरे गैंग के लोगों और पुलिस को भटकाने के लिये ये बात फैलाई की वो विदेश में है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक संदीप उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत में राई के जठेड़ी गांव का निवासी है। संदीप ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है। दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड कहे जाने वाले गैंगस्टर काला जठेड़ी ने जून 2009 में रोहतक के सांपला में लूट के दौरान पहली हत्या की थी। जिसके बाद से उसके कारनामों की फेहरिस्त लंबी होती चली गई।
काला जठेड़ी चार जून मीडिया की सुर्खियों उस वक्त आया, दिल्ली पुलिस ने जूनियर पहलवान की हत्या के आरोप में जब ओलंपियन रेसलर सुशील कुमार को गिरफ्तार किया। तब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सुशील कुमार काला जठेड़ी के भाई की शादी में शरीक हुआ था। अपने भाई की शादी में संदीप पुलिस की कस्टडी में पहुंचा ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…