इंडिया न्यूज, Delhi News: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बुधवार को ईडी द्वारा आज फिर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि पूछताछ का यह तीसरा दिन है। सोमवार को जहां 10 घंटे पूछताछ की गई। वहीं मंगलवार को लगातार दूसरे दिन एऊ ने राहुल गांधी से 7 घंटों तक पूछताछ की। कुल मिलाकर देखा जाए तो इन दो दिनों में राहुल गांधी से 17 घंटे पूछताछ हो चुकी है, वहीं आज फिर पूछताछ की जानी है। ईडी द्वारा बार-बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि बार-बार बुलाकर परेशान न करें, जितने भी सवाल आपने पूछने हैं, आज ही पूछ लें।
वहीं जब बीते दिनों ईडी ने कुछ सवाल राहुल गांधी से पूछे तो वे उन सवालों के जवाब में टालमटोल करते रहे। अधिकारियों ने पूछा कि विदेशी खातों में आपका कितना धन जमा है, भारत में किन-किन बैंकों में अकाउंट हैं, देश और विदेशों में कहां-कहां जमीनें और प्रॉपर्टी हैं। राहुल से उनके इनकम टैक्स रिटर्न के संबंध में भी पूछताछ हुई। बताया जाता है कि कई सवालों के जवाब राहुल नहीं दे सके।
मालूम रहे कि ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन 1 जून को वे कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इसी वजह से वे पेश नहीं हो पाई थी।
केंद्र सरकार द्वारा कई जा रही नई कृषि नीति के खिलाफ होगी महापंचायत भाकियू प्रदेश…
40-50 मजदूर लगातार दो शिफ्टों में काम कर रहे India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sambhal…
हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, जींद, और कैथल में सरसों, गेहूं और सब्जियों की फसलों को हुआ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border : सुप्रीम कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर 33 दिनों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rain : हरियाणा में बीते दो दिनों से बारिश हो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime News : हरियाणा के जिले फरीदाबाद के थाना…