होम / Delhi Weekend Curfew दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, सख्तियां बढ़ीं

Delhi Weekend Curfew दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, सख्तियां बढ़ीं

• LAST UPDATED : January 4, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Delhi Weekend Curfew देशभर में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें जहां महाराष्टÑ पहले स्थान पर है, वहीं दिल्ली दूसरे स्थान पर है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस बारे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए के साथ बैठक की और इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती।

निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम करेंगे (Delhi Weekend Curfew)

सिसोदिया ने बताया कि डीडीएम की बैठक में फैसला लिया गया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। वहीं दिल्ली में जो भी सरकारी दफ्तर हैं, वहां जरूरी काम को छोड़कर सभी कर्मचारी वर्कफ्रॉम होम करेंगे। निजी कंपनियों में 50% स्टाफ ही काम कर पाएगा। बसों और मेट्रो में बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी।

Delhi CM tests positive for COVID सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनको कोविड के हल्के लक्षण होने का आभास हुआ तो उन्होंने जांच करवाई, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तदोपरांत उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह खुद को आइसोलेट करते हुए कोरोना की जांच जरूर कराएं।

Also Read: Punjab Night Curfew पंजाब में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू

Also Read: Delhi CM tests positive for COVID सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

Connect With Us: Twitter Facebook

Connect With Us: Twitter Facebook