India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ghaziabad News : विजयनगर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके में सेना की भूमि पर वर्षों से अवैध रूप से पड़ी झुग्गियां सोमवार को हटा दी गईं। सेना ने स्थानीय पुलिस और पीएसी के सहयोग से अभियान चलाकर अपने 161 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। इस दौरान झुग्गी वासियों ने काफी विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली।
बता दें कि पिछले दिनों सदर विधायक संजीव शर्मा और सांसद अतुल गर्ग ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए सेना की जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग की थी। सांसद और विधायक का कहना था कि अवैध रूप से बनी झुग्गियों में आपराधिक तत्व रहते हैं। इस कार्रवाई से गाजियाबाद में अपराधों में काफी कमी आएगी।
विजयनगर क्षेत्र में रक्षा विभाग की 161 एकड़ जमीन को खाली कराने के सोमवार की सुबह ही बुलडोजर पहुंचने शुरू हो गए थे। एसीपी रितेश त्रिपाठी इस अभियान का नेतृत्व करने पहुंचे थे। इस जमीन पर पिछले 40 वर्षोँ से अधिक समय से कब्जा था। हजारों की संख्या में बनी इन झुग्गियों को हटाने के कई बार नोटिस दिए गए लेकिन बात नहीं बनी। अब खाली कराने की योजना बनाई गई। पिछले कई दिनों से अनाउंसमेंट कर लोगों कब्जा छोड़ने के चेताया जा रहा था, लेकिन लोग यहां से हटने को तैयार नहीं थे। कई दिनों तक मुनादी कराने के बाद सोमवार को रक्षा विभाग, पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में यह जमीन खाली करा ली गई।
रक्षा संपदा कार्यालय मेरठ मण्डल के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि विजयनगर में सेना की 161.5116 एकड़ जमीन है, जो सेना के ट्रेनिंग रायफल रेंज के लिए रिजर्व की गई थी। काफी दिनों तक जमीन खाली पड़ी रहने के कारण इस पर धीरे-धीरे झुग्गियां बस गईं। स्टेट ऑफिसर ने झुग्गियों को तोड़ने के लिए आर्डर दिया था, जो यहां चस्पा किया गया और लगातार चार-पांच दिन से मुनादी भी कराई जा रही थी।
सभी लोग झोपड़ियां को हटा दे नहीं तो बलपूर्वक हटा दी जाएंगी। जिन लोगों ने खुद हटा दी, उनका ठीक है, जिन्होंने नहीं हटाया उनका कब्जा जेसीबी से हटवाया गया है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया की लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रक्षा मंत्रालय से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सहायता मांगी गई थी। विजयनगर समेत अन्य थानो की पुलिस के साथ-साथ पीएससी की प्लाटून अभियान के लिए लगाई गई थी।