होम / Ghaziabad News : अनाउंसमेंट और नोटिस के बावजूद नहीं हटाई झुग्गियां, बुलडोजर से खाली कराई सेना की जमीन, 40 वर्षों से था अवैध कब्जा

Ghaziabad News : अनाउंसमेंट और नोटिस के बावजूद नहीं हटाई झुग्गियां, बुलडोजर से खाली कराई सेना की जमीन, 40 वर्षों से था अवैध कब्जा

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2025

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ghaziabad News : विजयनगर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके में सेना की भूमि पर वर्षों से अवैध रूप से पड़ी झुग्गियां सोमवार को हटा दी गईं। सेना ने स्थानीय पुलिस और पीएसी के सहयोग से अभियान चलाकर अपने 161 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। इस दौरान झुग्गी वासियों ने काफी विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली।

बता दें कि पिछले दिनों सदर विधायक संजीव शर्मा और सांसद अतुल गर्ग ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए सेना की जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग की थी। सांसद और विधायक का कहना था क‌ि अवैध रूप से बनी झुग्गियों में आपराधिक तत्व रहते हैं। इस कार्रवाई से गाजियाबाद में अपराधों में काफी कमी आएगी।

Ghaziabad News : इस जमीन पर पिछले 40 वर्षो से अधिक समय से कब्जा था

विजयनगर क्षेत्र में रक्षा विभाग की 161 एकड़ जमीन को खाली कराने के सोमवार की सुबह ही बुलडोजर पहुंचने शुरू हो गए थे। एसीपी रितेश त्रिपाठी इस अभियान का नेतृत्व करने पहुंचे थे। इस जमीन पर पिछले 40 वर्षोँ से अधिक समय से कब्जा था। हजारों की संख्या में बनी इन झुग्गियों को हटाने के कई बार नोटिस दिए गए लेकिन बात नहीं बनी। अब खाली कराने की योजना बनाई गई। पिछले कई दिनों से अनाउंसमेंट कर लोगों कब्जा छोड़ने के ‌चेताया जा रहा था, लेकिन लोग यहां से हटने को तैयार नहीं थे। कई दिनों तक मुनादी कराने के बाद सोमवार को रक्षा विभाग, पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में यह जमीन खाली करा ली गई।

जमीन खाली पड़ी रहने के कारण इस पर धीरे-धीरे झुग्गियां बस गईं

रक्षा संपदा कार्यालय मेरठ मण्डल के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि विजयनगर में सेना की 161.5116 एकड़ जमीन है, जो सेना के ट्रेनिंग रायफल रेंज के लिए रिजर्व की गई थी। काफी दिनों तक जमीन खाली पड़ी रहने के कारण इस पर धीरे-धीरे झुग्गियां बस गईं। स्टेट ऑफिसर ने झुग्गियों को तोड़ने के लिए आर्डर दिया था, जो यहां चस्पा किया गया और लगातार चार-पांच दिन से मुनादी भी कराई जा रही थी।

भारी पुलिस बल की तैनाती की गई

सभी लोग झोपड़ियां को हटा दे नहीं तो बलपूर्वक हटा दी जाएंगी। जिन लोगों ने खुद हटा दी, उनका ठीक है, जिन्होंने नहीं हटाया उनका कब्जा जेसीबी से हटवाया गया है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया की लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रक्षा मंत्रालय से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सहायता मांगी गई थी। विजयनगर समेत अन्य थानो की  पुलिस के साथ-साथ पीएससी की प्लाटून अभियान के लिए लगाई गई थी।

Jind Blind Murder Case : जींद के ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, पांच गिरफ्तार, रंजिशन दिया वारदात को अंजाम 

Harvinder Kalyan : वर्तमान दौर में मीडिया की भूमिका अहम, आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों पर जानें क्या बोले हरविंदर कल्याण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

CM Devendra Fadnavis : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे पानीपत काला आम, काला आम स्थल परिसर में स्थापित होगी महाराज शिवाजी की प्रतिमा 
Bajrang Garg : केंद्र सरकार की गलत नीतियों से किसान व आढ़ती हो रहा बर्बाद, पत्रकारों से बोले बजरंग गर्ग
Hope Hospital Panipat : पानीपत वासियों को अब बच्चों के इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर, मंत्री ने किया ‘होप हॉस्पिटल’ का शुभारंभ
Jaya Kishori on Mahakumbh : प्रयागराज पहुंची आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी ने कहा, “यहां शांति, ज्ञान, अध्यात्म और संस्कृति
Japan की एम्परेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड के अधिकारियों ने की सीएम सैनी से मुलाकात, जानें हरियाणा के किस प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT