इंडिया न्यूज, Colombo News (Sri Lanka New PM): श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री अब दिनेश गुणवर्धने (Dinesh Gunawardena)(73) बन गए हैं। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपना पदभार संभालने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
बता दें कि गुणवर्धने शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। वे रानिल विक्रमसिंघे के सहपाठी रहे हैं। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने को पद की शपथ दिलाई। अब गुणवर्धने और विक्रमसिंघे की जोड़ी पर श्रीलंका को आर्थिक संकट से उबारने का बड़ा भार है। Sri Lanka New PM
वहीं आपको बता दें कि रानिल विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनने के बाद जहां सोचा जा रहा था कि अब हालात बेहतर हो जाएंगे लेकिन श्रीलंका में शांति में बहाली नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें गोटबाया का मोहरा बताया और आंदोलन और तेज कर दिया है।
राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया, वहीं सैनिकों ने हालात को देखते हुए सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़ने शुरू कर दिए तो वे उग्र हो उठे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रानिल विक्रमसिंघे हमें नष्ट करना चाहते हैं, वे फिर से ऐसा कर रहे हैं, लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे। Sri Lanka New PM