होम / Dinosaur Egg Discovered In China 7 करोड़ 20 लाख साल पुराने अंडे में मिला डायनासोर का जीवाश्म

Dinosaur Egg Discovered In China 7 करोड़ 20 लाख साल पुराने अंडे में मिला डायनासोर का जीवाश्म

• LAST UPDATED : December 23, 2021

इंडिया न्यूज, दक्षिण चीन।
Dinosaur Egg Discovered In China बेशक विश्व में डायनासोर की प्रजाति विलुप्त हो चुकी है, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है कि व्यक्ति अचंभे में पड़ जाता है। जी हां, दक्षिण चीन में वैज्ञानिकों को करीब 7 करोड़ साल बीतने के बावजूद एक अंडा ऐसा मिला है जिसके अंदर डायनासोर के भ्रूण का जीवाश्म पूरी तरह से संरक्षित है। इस भ्रूण के नाम की बात की जाए तो इसको ‘बेबी यिंगलियांग’ नाम दिया गया है।

पूर्ण डायनासोर भ्रूण (Dinosaur Egg Discovered In China)

Dinosaur Egg Discovered In China

विशेषज्ञों का मानना है कि लगभग 7.20 करोड़ साल पुराने अंडे में मिला यह भ्रूण अब तक का सबसे पूर्ण ज्ञात डायनासोर भ्रूण है। यूनिवर्सिटी आफ बर्मिंघम के वैज्ञानिकों ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति का है।

जन्म लेने के बेहद करीब था डायनासोर का बच्चा (Dinosaur Egg Discovered In China)

Dinosaur Egg Discovered In China

चीन के जियांग्शी प्रांत के गांझोउ शहर की चट्टानों में चीन, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा के वैज्ञानिकों ने मिलकर बेबी यिंगलियांग की खोज की गई, जिसमें पाया कि यह डायनासोर का ही भ्रूण है। रिसर्च में यह भी मालूम हुआ है कि प्राकृतिक आपदा का शिकार होने के समय बेबी यिंगलियांग जन्म लेने के बेहद करीब था। वहीं अगर अंडे के आकार की बात की जाए तो यह अंडा लगभग 7 इंच का है, इसके अंदर मौजूद डायनासोर के बच्चे का जीवाश्म सिर से पूंछ तक करीब 11 इंच है।

चोंच और पंखों वाला यह डायनासोर (Dinosaur Egg Discovered In China)

वैज्ञानिकों के अनुसार ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति के दांत नहीं होते थे। ये चोंच और पंखों वाले डायनासोर होते थे। इन्हें अक्सर एशिया और उत्तरी अमेरिका की चट्टानों पर ही पाया जाता रहा। इनकी चोंच और शरीर का आकार इस तरह का होता था जिससे वो कई तरह के खाने को अपना सकते थे।

Also Read: Blast in Ludhiana Court दो की मौत, कई लोग जख्मी

Connect With Us : Twitter Facebook