होम / सड़क निर्माण नीति के अनुसार मार्केट यार्ड की कम होगी दूरी !

सड़क निर्माण नीति के अनुसार मार्केट यार्ड की कम होगी दूरी !

• LAST UPDATED : March 16, 2021

चण्डीगढ़

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने स्वीकृत सडक़ निर्माण नीति के अनुसार नजदीकी मार्केट यार्ड की दूरी कम करने के लिए 5 करम चौड़ाई वाले रास्तों को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है।
कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले सभी रास्ते को पक्का किया जाएगा, उन्होंने कहा कि कैथल निर्वाचन क्षेत्र में जसवंती से 146.67 लाख रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण किया जा रहा है,इसके अलावा, उझाना से कुलतारन, ढूंढ रेहड़ी से दीवाल, गुहना से सांगवान और गढ़ी तक चार सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है,इन सडक़ों का कार्य आगामी वित्त वर्ष में शुरू किया जाएगा।

Tags: