होम / डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती: सीएम मनोहर लाल ने बाबा साहब के जीवन परिचय का किया गुणगान

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती: सीएम मनोहर लाल ने बाबा साहब के जीवन परिचय का किया गुणगान

• LAST UPDATED : April 14, 2021

चंडीगढ़/विपिन

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।

सीएम मनोहर लाल ने क्या कहा-

सीएम ने कहा आज 14 अप्रैल का दिन बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के रूप में मनाया जाता है, बाबा साहब विदेश गए लॉ की डिग्री ली,  उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त की और विधि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रहे।

अंग्रेज सरकार के कानून का उन्होंने अध्ययन किया और बहुत चीज़ें समझी कि आजादी के बाद क्या संशोधन किए जाने हैं।

शिक्षा की ओर उनका विशेष आग्रह रहा, अध्ययन करने का शौक इससे भी पता लगता है, कि उनका एक निजी 50 हजार किताबों का संग्रहालय था।

संविधान बनाते वक्त उन्होंने सब के विचार लिए, हर वर्ग का ध्यान रखा और लोगों को अधिकारों के साथ कर्तव्य की जानकारी भी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा जब संविधान में 370 जोड़ने की बात आई, तब उन्होंने इसका विरोध किया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 को समाप्त करके बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT