होम / ईरान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, इतने लोगों की गई जान

ईरान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, इतने लोगों की गई जान

• LAST UPDATED : July 2, 2022

इंडिया न्यूज, Earthquake In Southern Iran: ईरान के तेहरान में शनिवार की सुबह भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता की बात करें तो यह 6.3 मापी गई। इस दौरान 5 लोगों की मौत का भी समाचार है। वहीं यह भी बता दें कि इस भूकंप के कारण 19 से अधिल लोग जख्मी हुए है। 19 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप के झटके फारस की खाड़ी सहित यूएई में भी महसूस किए गए। मालूम हुआ है कि इसके तुरंत बाद दो और भूकंप भी महसूस किए गए। इसका एपिसेंटर पोर्ट सिटी के बंदरगाह के पास बताया गया, जो जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

जानें कहां था भूकंप का केंद्र?

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र होर्मोजगन प्रांत के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास से 100 किलोमीटर दूर था। भूकंप रात 1.30 बजे आया। इस भूकंप के कारण एपिसेंटर के सबसे पास बसे सईह खोशो गांव में 5 लोगों की अकाल मौत हो गई।

2003 में हुई थी 26 हजार लोगों की मौत

ज्ञात रहे कि इससे पहले ईरान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिस कारण यहा भारी तबाही देखी गई थी। 2003 में यहां के बाम शहर में 6.6 मैग्निट्यूड का भूकंप आया था। इस दौरान 26000 लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें : देश में एक बार फिर बढ़ा कोरोना, आज इतने केस

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Tags: