India News Haryana (इंडिया न्यूज),Election Commission: चुनाव आयोग के मुताबिक़ चुनाव प्रचार और अन्य चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल करना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।जी हाँ ऐसा ही एक मामला सामने आया है।दरअसल, चुनाव आयोग ने हरियाणा बीजेपी के X हैंडल पर एक पोस्ट को देखा और उसे गंभीरता से लिया है, जो वीडियो चुनाव आयोग के हाथ लगा उसमे चुनाव प्रचार के लिए एक बच्चे का उपयोग किया गया है, जो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।
कांग्रेस हाईकमान ने इन सांसदों को दिया सख्त निर्देश, नहीं लड़ सकते विधानसभा चुनाव
इस वीडियो को देखने के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत ही हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष को नोटिस भेजा। चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष से इस बात का जवाब माँगा है कि आचार संहिता और गाइडलाइन का उल्लंघन क्यों किया गया । चुनाव आयोग ने हरियाणा बीजेपी से इस नोटिस का जवाब गुरुवार शाम 6 बजे तक दाखिल करने के लिए कहा है। वहीं, पार्टी ने इस आरोप पर निर्देश दिए हैं कि इस पर तुरंत एक्शन लिया जाए ।
दरअसल, चुनाव आयोग ने इसी साल राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देश दिए थे कि, किसी भी राजनीतिक अभियानों और रैलियों में किसी भी तरह से बच्चों का इस्तेमाल नहीं कियाजाना चाहिए । साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी कहा था कि राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया जाता है कि वो रैलियों, नारे लगाने, पोस्टर या पर्चे बांटने या चुनाव संबंधी किसी भी अन्य गतिविधि सहित चुनाव प्रचार के किसी भी रूप में बच्चों को शामिल न करें।लेकिन इस गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया और चुनाव आयोग को सख्त एक्शन लेना पड़ा।