होम / किसानों को खरीद में नहीं होगी दिक्कत, सीएम मनोहर लाल का बयान, कैबिनेट विस्तार में लग सकता है समय

किसानों को खरीद में नहीं होगी दिक्कत, सीएम मनोहर लाल का बयान, कैबिनेट विस्तार में लग सकता है समय

• LAST UPDATED : September 26, 2020

दिल्ली/दीपक शर्मा: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों से सीएम मनोहर लाल ने मुलाकात की, मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पहले 25 पर्सेंट कपास ख़रीद होती । इस बार पूरी कपास खरीदी जाएगी ।किसानों को हम संदेश देंगे जो परचेज सेंटर हैं उनमें इजाफा हुआ है, किसान आसानी से पर्चेज सेंटर में जाकर अपनी फसल बेच सकते हैं । आढ़तियों से बातचीत हो चुकी है छोटे बड़े विषय हल हो चुके हैं कुछ ट्रांसपोर्टर्स का मुद्दा है उसमें थोड़ा समय लगेगा

सीएम ने कहा कि मंडियों के अंदर धान आना शुरू हो चुका है खरीद के विशेष व्यवस्था के विषय हल कर दिए गए हैं । ई पेमेंट का जो विषय है उसमें 1-2 दिन लगेंगे खरीद-फरोख्त में कोई कठिनाई नहीं आएगी

जेपी नड्डा से मुलाकात पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नड्डा जी से मुलाकात नहीं हो पाई थी आज भाजपा की नई नेशनल टीम का गठन हुआ है उस की शुभकामनाएं दी है कुछ और संगठन को लेकर भी बातें हुई है जो रूटीन में होती हैं

सीएम ने कहा कि भविष्य में हरियाणा में कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ चर्चा हुई हरियाणा में 2 कैबिनेट की सीटें विस्तार के लिए बची है  केंद्र से चर्चा के बाद ही उन्हें फाइनल किया जाएगा फिलहाल कैबिनेट  विस्तार में अभी समय है

अपने स्वास्थ्य को लेकर सीएम ने कहा कि अभी पहले से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं काम की गति बढ़ रही है, पहले 4 घंटे काम कर रहा था‌, अब 8 घंटे काम करने लगा हूं‌, धीरे-धीरे इसमें भी इजाफा होगा

बरौदा‌ उपचुनाव पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि  बरौदा चुनाव की पूरी तैयारी है हमारी ओर से हम उम्मीद कर रहे थे कि चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर देगा लेकिन उसमें देरी हुई  लेकिन हम अपने तरफ से उपचुनाव के लिए तैयार हैं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT