होम / तेजधार हथियारों के साथ झड़प, 4 घायल, 11 गिरफ्तार

तेजधार हथियारों के साथ झड़प, 4 घायल, 11 गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : July 28, 2020

संबंधित खबरें

सिरसा/अमर सिंह ज्यानी

सिरसा में दो पक्षों के बीच झड़प में 4 चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सिरसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग मालिक विजय अरोड़ा और संचालक अमित कुमार के बीच जिम में पिछले दिनों पानी की समस्या को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया था. विवाद यहां तक बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

इस झड़प में एक प्रत्यक्षदर्शी को भी इन लोगों ने नहीं बख्शा, उस पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

बिल्डिंग  मालिक विजय अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अमित कुमार को अपनी बिल्डिंग किराए पर दी हुई है. अमित कुमार काफी समय से इमारत में जिम चला रहा है। कोरोना काल के कारण लॉक डाउन के दौरान सरकार ने जिम को खोलने की अनुमति नहीं दी लेकिन उनकी बिल्डिंग में शोरूम का संचालन करने वाले व्यक्ति ने उनको शिकायत दी कि अमित कुमार ने जिम में से पानी को बंद कर दिया है, जिससे शोरूम में पानी की किल्लत हो रही है. इसके बाद इमारत के मालिक विजय अरोड़ा ने अमित कुमार को फोन करके पानी खोलने के लिए कहा तो अमित कुमार बदतमीजी करने लगा।

विजय अरोड़ा ने बताया कि अमित कुमार ने उन्हें चाबी लेने के लिए जिम में बुलाया, जहां अमित कुमार ने साथियों के साथ मिलकर उन पर और उनके रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया। विजय अरोड़ा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरे पक्ष के सदस्य राजू प्रधान ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जिम बंद है, इसके बाद भी इमारत मालिक किराया देने का दवाब बना रहा था. बिल्डिंग  मालिक को 30 हजार रुपए किराया दे भी दिया गया लेकिन बिल्डिंग  मालिक ने साथियों सहित जिम संचालक और उनके साथियों पर हमला कर दिया जिसके बचाव में झड़प तेज हो गई.

उन्होंने कहा कि जिम का अग्रीमेंट हुआ है जिसके बावजूद मालिक द्वारा जिम को खाली करने का दवाब बनाया। राजू प्रधान ने कहा कि जब तक अग्रीमेंट है तब तक जिम की जगह रहेगी। जिम पर कब्ज़ा करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस झड़प में  बिल्डिंग मालिक और उनके साथियों के खिलाफ  भी कार्रवाई होनी चाहिए।

सिरसा के डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि इस झड़प में 4 लोग घायल हुए हैं और 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी गौरव ने बताया कि जिम में झगड़ा हो रहा था जिसे देखने के लिए वे कुछ देर के लिए वहां रुके लेकिन कुछ लोगों ने उनपर हथियारों से हमला कर दिया जिससे उनको काफी चोट लगी है। गौरव ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Surajkund International Crafts Mela में रविवार को उमड़ी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक इतने लाख पर्यटकों ने उठाया मेले का लुत्फ़
Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाना चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT