इंडिया न्यूज, Russia News (Firing in Russia School): रूस के इझेवस्क शहर के एक स्कूल में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। अभी तक की जानकारी में घटना में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मारे गए लोगों में 7 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 11 से कम बताई गई है। इसके अलावा दो स्कूल टीचर और दो सिक्योरिटी गार्ड्स भी मारे गए हैं।
#UPDATE | Children among casualties in Russia school shooting, attacker killed self, as per the governor. At least six dead, some 20 injured in central Russia school shooting, as per the interior ministry: AFP News Agency
— ANI (@ANI) September 26, 2022
जानकारी के अनुसार यह घटना स्कूल शुरू होने के ठीक बाद हुई। इस दौरान एक अनजान शख्स गन लेकर स्कूल में घुसा और क्लास में जा रहे बच्चों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने जब हमलावर को घेर लिया तो उसने भी खुद की कनपटी पर गोली मार ली जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल पूरे इलाके को सील भी कर दिया गया है क्योंकि इस मामले में और भी आरोपियों की संलिप्तता हो सकती है।
फिलहाल आरोपी ने स्कूल में यह वारदात क्यों कि इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकती।
पुलिस को शक है कि हमलावर अकेला नहीं था, उसके साथ कोई और भी हो सकता है। इसीलिए आसपास के पूरे इलाके को सील किया गया है। एक स्पेशल टीम मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : Accident in Kullu : पर्यटकों का टोला हादसे का शिकार, 7 की मौत
ये भी पढ़ें : Yamuna Nagar Accident : जुड़वा बेटियों का जन्मदिन मनाने जा रहा था परिवार, हादसे में मां-बेटी की मौत
ये भी पढ़ें : Democratic Azad Party : गुलाम नबी आजाद ने किया नई पार्टी का ऐलान