Fuel Tanker Explodes In Haiti
इंडिया न्यूज, पोर्ट-ओ-प्रिंस:
Caribbean Country Haiti News कैरेबियन देश हैती में कल रात बड़ा हादसा हो गया जिसमें 50 लोग जिंद जल गए। दरअसल देश के कैप हैतियन इलाके में फ्यूल का एक टैंकर पलट गया था और उसे तेल रिस रहा था। आसपास के लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली वे तेल इकट्ठा करने के लिए टैंकर के पास पहुंच गए और कंटेनर्स में तेल भरने लगे। इसी बीच टैंकर में विस्फोट हो गया और आग लग गई और 50 से ज्यादा लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आसपास के 20 घर भी जल गए हैं।
हैती के प्रधानमंत्री Eril Henry ने हादसे व मौतों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि काफी शव बुरी तरह जल चुके हैं और उनकी पहचान करना भी मुश्किल है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
कैप हैतियन के मेयर Patrick Almore ने कहा, मैंने 50 जले हुए शव देखे हैं। पीएम एरिल हेनरी ने कहा, मेयर के मुताबिक एक तेज रफ्तार टैंकर मेन रोड पर पलट गया था। इसमें से तेल रिस रहा था और कई लोग इसे कलेक्ट करने के लिए छोटे कंटेनर्स लेकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान टैंकर में धमाका हो गया।
मीडिया का कहना है कि हैती में बिजली की भारी किल्लत है, इसलिए लोगों अधिकतर जेनरेटर्स से काम चलाना पड़ता है। जेनरेटर्स के लिए फ्यूल की जरूरत होती है।
टैंकर पलटने के बाद लोगों को लगा कि वे यहां से फ्री में तेल ले जा सकते हैं, लेकिन अचानक उसी समय धमाका हो गया और टैंकर में आग लग गई। बिजली की कमी के कारण राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में भी कुछ ही घंटे बिजली रहती है। यहां फ्यूल माफिया भी काफी सक्रिय है और वे अक्सर आयल टैंकर लूट लेते हैं। बिजली और फ्यूल की कमी का असर वॉटर सप्लाई पर भी पड़ा है। गैसोलिन भी बेहद महंगी है।
जस्टिनियन हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा, हमारे पास इतनी बड़ी तादाद में जले हुए लोगों के इलाज का इंतजाम नहीं है। देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित कर दिया गया है।
Also Read : Jammu-Kashmir आतंक के खिलाफ ऑपरेशन जारी, Encounter के दौरान एक आतंकवादी ढेर