Congress Candidate Kuldeep Sharma : गन्नौर की महापंचायत ने उड़ाई बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों की नींद, कुलदीप शर्मा को दिया समर्थन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Candidate Kuldeep Sharma : गन्नौर विधानसभा के यमुना बेल्ट के साथ लगते खदरे के गांवों की आज एक महापंचायत गन्नौर के दातौली गांव में हुई। महापंचायत में खदरे के विभिन्न गांवों के सरपंच व ग्रामीण शामिल हुए। महापंचायत में विधानसभा चुनाव में खदरा बिकने और खरीदने के बयानों की कड़ी निंदा की गई और इस तरह की बयानबाजी करने वाले प्रत्याशियों का विरोध किया गया।
सरपंचों और ग्रामीणों ने एक मत हो कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को समर्थन देने का निर्णय लिया। महापंचायत में सरपंचों ने कहा कि खदरे को बिकाऊ बताने वाले खदरे को अपमान कर रहे हैं। हमारा खदरा बिकाऊ नहीं है हर चुनाव में खदरे के गांव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खदरे के लोग बिकाऊ नहीं, स्वाभिमानी हैं। इस तरह की बयानबाजी करने वाले लोग खदरे का हित नहीं कर सकते।
इसलिए वह ऐसे प्रत्याशियों के समर्थन नहीं करके कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को अपना समर्थन देंगे और उन्हें यहां से भारी मतों से जीता कर भेजेंगे। उस मौके पर सुंदर कुमार, सरपंच गांव शाहपुर तगा, रविन्द्र पहल, सरपंच गांव गूमड़, वीरेंद्र पहल किसान नेता, लोकेश गोस्वामी, सरपंच गांव दातौली, सरपंच खेड़ी तला आदि मौजूद रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi US Visit : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
कोलकाता से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, कोलकाता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest One Year : शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CR Patil on Yamuna : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर…
पिछले एक साल से अब तक बांग्लादेश में लगातार हिन्दू समुदाय के लोगों पर अत्याचार…
शब-ए-बरात मुसलामानों के लिए काफी अहम मानी जाती है। कहा जाता है कि सभी मुसलमान…