होम / संत रविदास जयंती पर गरीब परिवारों को मनोहर सौगात

संत रविदास जयंती पर गरीब परिवारों को मनोहर सौगात

• LAST UPDATED : February 27, 2021

संबंधित खबरें

चंडीगढ़/विपिन परमार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को सन्त रविदास की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि सभी को जाति-पाति से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता बढ़ाने की ओर अग्रसर होना चाहिए।
 
सन्त रविदास की 644वीं जयंती पर मुख्यमंत्री आवास पर  राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सीएम मनोहर लाल संत रविदास को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सभी ज़िलों में हो रहे कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े। मुख्यमंत्री ने कई नई घोषणाएं भी की।
मुख्यमंत्री ने  कहा कि
-डॉक्टर अम्बेडकर आवास नवीकरण योजना का लाभ अब हर वर्ग के बीपीएल को मिलेगा।
-मकान की मरम्मत वाली इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार कर दिया गया है।
-मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना भी जल्द ही लागू होगी।
-परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश के एक लाख अति गरीब परिवारों की पहचान की जायेगी, इन परिवारों की आमदनी सालाना 1 लाख से ऊपर पहुंचाने के लिए काम किये जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सन्त महापुरुषों के विचारों के प्रचार- प्रसार के लिए “संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना” के तहत सरकार सहायता राशि भी देगी और ये सहायता राशि ग्राम व ब्लॉक स्तर पर भी दी जाएगी जिसके लिए नए वित्तवर्ष के लिए 11 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने सामाजिक उत्पीड़न के मामलों में कानूनी सहायता राशि को भी  11 हजार से बढाकर 21हजार रुपये करने की घोषणा की।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT