होम / Dallewal के अनशन पर ज्ञानचंद गुप्ता की प्रतिक्रिया, बोले- ‘उम्मीद है फसलें MSP पर खरीदने के फैसले पंजाब हरियाणा को फॉलो करेगा’

Dallewal के अनशन पर ज्ञानचंद गुप्ता की प्रतिक्रिया, बोले- ‘उम्मीद है फसलें MSP पर खरीदने के फैसले पंजाब हरियाणा को फॉलो करेगा’

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज अम्बाला शहर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय अम्ब कमल पहुंचे। जहां उन्होंने अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ संगठन चुनाव व अन्य मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मुद्दे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि डल्लेवाल पंजाब की सीमा में आमरण अनशन पर बैठे हैं। यह हरियाणा का विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पंजाब हरियाणा की तर्ज पर सभी फसलें MSP पर खरीदने के फैसले को फॉलो करेगा।

Dallewal : वाजपेयी की स्मृति में किए जाने वाले आयोजनों को लेकर बैठक ली

हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता आज अम्बाला शहर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के संगठन चुनावों के संदर्भ में व आने वाले दिनों में स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में किए जाने वाले आयोजनों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान पत्रकारों से किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पंजाब की हद में बैठे हैं।

डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की

यह हरियाणा का विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नैन सैनी ने पूरे देश में नई मिसाल पैदा की है। हरियाणा में 24 फसलों को MSP पर खरीदने के फैसले को कानूनी रूप देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यही किसानों की अहम मांग थी। हमें उम्मीद है कि पंजाब भी हमारे फैसले को फॉलो करेगा। इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील भी की और कहा कि उनका जीवन बहुमूल्य है।

वीर बाल दिवस भी श्रद्धा व मर्यादा के साथ पूरे देश व प्रदेशभर में मनाया जाएगा

अम्बाला शहर में हुई बैठक को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि संगठन के चुनावों के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा और सभी बूथों पर स्व० अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात 26 दिसंबर को छोटे साहिबज़ादों की याद में वीर बाल दिवस भी श्रद्धा व मर्यादा के साथ पूरे देश व प्रदेशभर में मनाया जाएगा।

Haryana News : हरियाणा में 24 दिसंबर को सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों का रहेगा अवकाश, स्कूलों की छुट्टी नहीं, ये है वजह

Kumari Selja Met Dallewal : कुमारी सैलजा ने डल्लेवाल से की मुलाकात, कहा – सरकार को किसानों की बजाय अपने पूंजीपति दोस्तों की चिंता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT