चंडीगढ़/विपिन परमार: महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक हरियाणा सरकार प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाने जा रही है जिसके लिए सभी मंत्री और विधायकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस अभियान की शुरुआत सीएम मनोहर लाल पंचकूला से करेंगे, इस दौरान पूरे हरियाणा को साफ किया जाएगा नालियां गलियां सीवरेज और सड़कें सभी साफ की जाएंगी जिसमें तमाम विभाग मिलकर काम करेंगे।
स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए स्वच्छ हरियाणा एप भी लॉन्च की गई है, इस एप में कोई भी व्यक्ति किसी भी निगम या पालिका क्षेत्र की गंदगी सड़क नाली की तस्वीर भेज सकता है, तस्वीर मिलने के 3 घंटे के अंदर उस गंदगी को साफ किया जाएगा
प्रावधान ये भी रखा गया है कि अगर कोई जिम्मेदार व्यक्ति 3 घंटे में सफाई नहीं करता है तो उसके अकाउंट से 50 रुपये प्रति दिन एक इवेंट का जुर्माना वसूला जाएगा। इसी तरह ख़राब ट्यूबलाइट और बल्ब की फ़ोटो डालने पर 3 घंटे में उसे बदला जाएगा
प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के लिए विभाग ने बैकअप टीमें बनाई हैं.. गंदगी को साफ करने के बाद स्वच्छता की तस्वीर एप पर दोबारा डाली जाएगी। स्वच्छता फखवाड़ा के तहत सभी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिकाओं द्वारा स्वच्छ हरियाणा स्वच्छ भारत संपन्न भारत पर वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया जाएगा