India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : कांग्रेस के दिग्गज एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर से सीएम पद की दावेदारी को जताया है। सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता में इस बारे में बयान दिया है जिसमें उन्होंने अपनी इच्छा जताई। सुरजेवाला ने कहा कि अपनी दावेदारी जताना प्रजातंत्र में स्वीकार्य है। वहीं अपने बारे, हुड्डा और सैलजा पर कहा कि मुख्यमंत्री तो तीनों बनना चाहते हैं, लेकिन यह तो केवल हाईकमान ही तय करेगा।
वहीं बेटे व कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने भी बीते दिनों कहा था कि उनकी इच्छा है कि उनके पिता कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालें। सुरजेवाला ने कहा कि मैं, सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री की चाहत में हैं। आखिर में यह निर्णय राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे ही करेंगे, जोकि वह हम सभी को स्वीकार होगा।
वहीं कुमारी सैलजा को पूर्व सीएम मनोहर लाल द्वारा ट्विटर पर बधाई देने पर रणदीप ने कहा कि इन बातों में कोई भी वजन नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री का मैं आदर करता हूं, वह पिता समान हैं लेकिन वे बचकाना बातें कर रहे हैं।