इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन शहर में स्वास्थ्य मेलों (Health Fair) की एक श्रृंखला का आयोजन करने जा रहा है। इसे लेकर आज यूटी सलाहकार धरम पाल की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी।
पहला स्वास्थ्य मेला उपमंडल जिला अस्पताल मनी माजरा(Mani Majra) में 18 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है।
दूसरा मेला 20 अप्रैल को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएचसी), सेक्टर 45 में और दूसरा यूसीएचसी, सेक्टर 22 में आयोजित किया जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि इन मेलों में स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त(Free Services) में प्रदान की जाएँगी और सरकार की तरफ से होने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
Read Also : Crime In Mohali परिवार के साथ खाना खाने गए व्यक्ति को तीन लोगों ने मारी गोली और कार लूट कर हुए फरार