India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bollywood Movie Do Patti : रोहतक जिले के बसंतपुर गांव में हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा की अध्यक्षता में हुड्डा खाप की महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें 45 गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए। महापंचायत में बॉलीवुड फिल्म दो पत्ती में हुड्डा गोत्र को लेकर की गई टिप्पणी पर गहरी नाराज़गी जाहिर की गई। वहीं महापंचायत में फिल्म से हुड्डा शब्द हटाने और फिल्म का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
महापंचायत में हुड्डा खाप ने फिल्म निर्माताओं को एक माह का समय दिया है, ताकि फिल्म से संबंधित विवादित सीन हटाया जा सके। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो खाप द्वारा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। वहीं इस मामले पर कार्रवाई के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा, महासचिव कृष्ण हुड्डा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह हुड्डा, कुलदीप गंगाना और मुकेश हुड्डा घुसकानी को शामिल किया गया है।
बता दें कि महापंचायत में फिल्म के एक सीन को लेकर विशेष रूप नाराजगी जाहिर की गई है, जिसमें कोर्ट सीन में एक्टर द्वारा कहा गया है कि “हमारे पड़ोस में हुड्डाज रहते हैं। उन्होंने खुले में अपनी बहू को जिंदा जला दिया।” हुड्डा खाप ने इस सीन को गोत्र की छवि धूमिल करने वाला बताया और कहा कि यह अनुचित है। ओमप्रकाश हुड्डा ने कहा कि हमारी बेटियों और बहुओं के प्रति आदर और सम्मान है, और ऐसी नकारात्मक टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
महापंचायत में एक अन्य प्रस्ताव भी पारित हुआ, जिसमें ईवीएम में गड़बड़ी और चुनाव में पैसे बांटने के आरोप पर कांग्रेस का समर्थन किया गया। हुड्डा खाप ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर फिल्म के सीन को हटवाने के लिए समर्थन मांगने का भी निर्णय लिया। खाप ने चेतावनी दी है कि यदि एक महीने के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो पुनः महापंचायत बुलाकर कड़ा कदम उठाया जाएगा।
Haryana Congress : हार के कारणों पर कांग्रेस ने किया मंथन, पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…